25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छठ घाट के लिए खोद दिया स्टेडियम, 20 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

छठ घाट के लिए समिति के लोगों ने स्टेडियम को ही खोद दिया।

2 min read
Google source verification
Dug stadium for Chhath Ghat in noida

नोएडा। पूरे देश में मंगलवार से चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है। घाटों का निर्माण और उसकी साफ-सफाई को लेकर हर जगह अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं। लेकिन, नोएडा में छठ घाट बनाने के लिए स्टेडियम ही खोद दिया गया। जी हां, सुनने में भले ही आपको अजीब लग रहा हो, लेकिन यह सच है। दरअस, सेक्टर-21 स्थित नोएडा स्टेडियम के अंदर ही छठ व्रर्तियों के लिए घाट का निर्माण कार्य चल रहा है। 20 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद...

ये तस्वीर है सेक्टर-21 स्थित नोएडा स्टेडियम की, जहां छठ घाट का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। घाट का निर्माण कार्य रहे समिति के अधिकारी सुरेश तिवारी ने बताया कि घाट लगभग तैयार हो चुका है और जो कुछ बचा हुआ है उसे समय रहते पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार घाट में गंगाजल भरा जाएगा। उनका यह भी कहना था कि पिछले साल के मुकाबले इस बार घाट और चौड़ा बनाया गया है। सुरेश तिवारी की माने तो इस बार घाट 120 फुट लंबा और 60 फुट चौड़ा बनाया गया है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 50 फुट ज्यादा है। इसके अलावा इस बार घाट पर मेला लगाने और पूरी रात लाइटिंग की भी अलग से व्यवस्था की जा रही है। समिति के अधिकारियों के मुताबिक, इस साल घाट पर करीब 20 हजाल श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है।


वहीं, निठारी के सी ब्लॉक स्थित बड़े पार्क में पूर्वाचल मित्र मंडल समिति की ओर से भी घाट बनाया जा रहा है। इस घाट की लंबार्इ 35 फीट और चौड़ार्इ 13 फीट के आसपास होगी। समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि 26 तारीख को घाट पर व्रती महिला सूर्य को अर्घ्य देंगी। वहीं, शाम को भोजपूरी के जानी मानी गायिका खुशबू तिवारी घाट पर छठ के गीतों से समा बांधेंगी। इसके अलावा शहर में सदरपुर, सेक्टर-62, 55, भंगेल समेत दर्जनों जगहों पर छठ घाट बनाए जा रहे हैं, जहां छठव्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगी।