14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#UPDusKaDum यूपी के इस शहर में स्पोर्ट्स की बेहतर सुविधा, जानिये 10 एकेडमी के बारे में

#UPDusKaDum शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट ग्राउंड (Shaheed Vijay Singh Pathik Sports Complex), ग्रेटर नोएडा गोल्फ कोर्स (Golf course), बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddha international circuit), फुटबॉल ग्राउंड (football ground), नोएडा स्टेडियम स्विमिंग पूल(noida stadium swimming pool) सादुल्लापुर महिला रेसलिंग स्टेडियम (women wrestling), जमालपुर का अखाड़ा(men wrestling) स्केटिंग ट्रैक(skating track), गोपीचंद पुलेला बैडमिंटन एकेडमी(Pullela Gopichand Badminton Academy), निशानेबाजी (shooting)

4 min read
Google source verification
stadium

#UPDusKaDum यूपी के इस शहर में स्पोटर्स की बेहतर सुविधा, जानिये 10 एकेडमी के बारे में

नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिला यूपी के खास शहरों की लिस्ट में शुमार है। एक तरफ जहां गगनचुंबी इमारतों की भरमार हैं। वहीं, एजूकेशन हब के नाम से भी जाना जाता है। यूपी के इस जिले ने स्पोर्ट्स के मामले में भी विश्व में अपनी पहचान बनाई है। यहां एशिया का पहला वर्ल्ड क्लास फॉर्मूला-1 रेसिंग ट्रैक (Buddha international circuit) हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल स्तर के क्रिकेट ग्राउंड और बैडमिंटन की एकेडमी भी मौजूद है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं नोएडा के दस स्पोटर्स एकेडमी की। जहां आप स्पोटर्स की वर्ल्ड लेवल की कोचिंग ले सकते हैं।

1. शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट ग्राउंड

ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट ग्राउंड में वल्र्ड लेवल की सुविधा मौजूद हैं। यह ग्राउंड अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का होम ग्राउंड रह चुका है। यहां क्रिकेट की बारीकियां प्लेयर सीख सकते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट प्लेयर आरपी सिंह की एकेडमी मौजूद है।

2. ग्रेटर नोएडा गोल्फ कोर्स

ग्रेटर नोएडा के परीचौक के पास स्थित गोल्फ कोर्स प्रसिद्ध है। यहां देश के कोने-कोने से प्लेयर गोल्फ खेलने के लिए आते है। साथ प्लेयर्स को गोल्फ की बारीकियां भी सिखाई जाती है।

3. बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट

दनकौर स्पोटर्स सिटी स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट देश का पहला सर्किट है। यह कार रेसिंग के लिए बनाया गया है। यहां दो बार फॉम्र्यूला-1 रेसिंग का आयोजन हो चुका है। यहां समय समय पर रेसिंग की बारीकियां सिखाई जाती है।

4. फुटबॉल ग्राउंड

शहीद विजय सिंह पथिक स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में फुटबॉल ग्राउंड मौजूद है। फिलहाल इस ग्राउंड को दिल्ली डायनमोज ने लिया हुआ है। यहां प्लेयर्स को फुटबॉल की ट्रेनिंग दी जाती है। दिल्ली डायनमोज के अधिकारियों की माने तो इंटरनेशनल स्तर के कोच फुटबॉल की बारीकियां प्लेयर्स को सिखाते है।

5. नोएडा स्टेडियम स्विमिंग पूल

नोएडा के सेक्टर 21-A स्थित स्टेडियम में विभिन्न खेलों की सुविधा मौजूद है। नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि यहां विभिन्न गेम्स की बारीकियां प्लेयर्स को सिखाई जाती है। स्टेडियम में स्विमिंग पूल की एकेडमी भी मौजूद है।

6. महिला अखाड़ा

पहलवानों के अखाड़े देखे और सुने होंगे। लेकिन ग्रेटर नोएडा का यह अखाड़ा खास है। यहां महिलाओं और लड़कियों को कुश्ती की बारीकियां सिखाई जाती है। इस अखाड़े की शुरूआत अंर्तराष्ट्रीय पहलवान बबीता नागर की थी। इन्होंंने खुद कुश्ती में देश और विदेश में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। वहीं, अभी तक खुद के दम पर 100 से ज्यादा महिला व लड़कियों को कुश्ती में आगे बढ़ाने के साथ-साथ दिल्ली और यूपी पुलिस में नौकरी दिला चुकी है। यहां 150 से ज्यादा लड़कियां कुश्ती के दावपेंच सिखा रही है।

7. जमालपुर का अखाड़ा

यूं तो शहर मेंं अखाड़ों की कमी नहीं है। लेकिन यहां का जमालपुर का अखाड़ा खास है। इस अखाड़े की शुरूआत सदियों पहले की गई थी। इस अखाड़े में दूर—दूर से पहलवान कुश्ती की बारीकियां सीखने आते हैं। जमालपुर के रहने वाले राजेश भाटी वर्ल्ड लेवल पर फ्रीस्टाइल और ग्रीकोरोमन में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके है।

8. स्केटिंग ट्रैक

ग्रेटर नोएडा में स्केटिंग की बेहतर सुविधा मौजूद है। विजय सिंह पथिक स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से बेहतर ट्रैक तैयार किया गया था। फिलहाल यहां इंटरनेशनल स्तर के कोच की तरफ से स्केटिंग की बारीकियां प्लेयर्स को सिखाई जा रही है।

9. गोपीचंद पुलेला बैडमिंटन एकेडमी

ग्रेटर नोएडा में बैडमिंटन की एकेडमी भी मौजूद है। इस एकेडमी को बैडमिंटन के इंटरनेशनल कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कोर विजेता गोपीचंद पुलेला चला रहे हैं।

10. निशानेबाजी

निशानेबाजी(शूटिंग) के भी शहर में बेहतर आॅप्शन मौजूद है। यही वजह है कि दूर-दूर से प्लेयर शूटिंग की बारीकियां सीखने आते हैं।