13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड से जुड़े हैं एल्विश यादव केस के तार, कई फिल्मी सितारों से हो सकता है कनेक्शन!

जांच एजेंसियों को यह शक है कि एल्विश यादव ने बॉलीवुड के अपने कुछ जानने वाले लोगों में भी इस पार्टी के ट्रेंड को इंट्रोड्यूस कराया है। इसीलिए, एल्विश यादव के कुछ करीबी फिल्मी स्टार भी जांच एजेंसी की रडार पर हैं।

2 min read
Google source verification
rave_party.jpg

बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विनर एल्विश यादव(Elvish Yadav) इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसके पीछे की वजह उनके ऊपर लगे गंभीर आरोप हैं। आरोप है कि उन्होंने रेव पार्टी का आयोजन किया और जहरीले सांपों की तस्करी भी की है। नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई ने देश के कई राज्यों के एंटी नारकोटिक्स सेल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जैसी एजेंसियों के को अलर्ट मोड में ला दिया है।

अलर्ट मोड पर जांच एजेंसियां
दरअसल, एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच एजेंसियों को यह शक है कि प्राइवेट पार्टियों में सांपों के जहर को सप्लाई कराने वालों का ग्रुप देश भर के कई राज्यों में फैला हो सकता है। इसके साथ ही, जांच एजेंसियों को यह भी शक है कि एल्विश यादव ने बॉलीवुड के अपने कुछ जानने वाले लोगों में भी इस पार्टी के ट्रेंड को इंट्रोड्यूस कराया है। और यही वजह है कि एल्विश यादव के कुछ करीबी फिल्मी स्टार भी जांच एजेंसी की रडार पर हैं।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी नोएडा पुलिस
आपको बता दें कि राजस्थान के कोटा से एल्विश यादव को 4 नवंबर को पुलिस ने हिरासत में लिया था। हालांकि, बाद में उन्हें 20 मिनट की पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। दूसरी तरफ, नोएडा पुलिस इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों से पता कर रही है कि मुंबई में एल्विश का सहयोगी कौन है? क्या मुम्बई में भी ऐसी पार्टियां रखी गई थीं?

यह भी पढ़ें: अयोध्या में काटे गए साधुओं के बाल, फाड़ी गई रामायण, आखिर क्या हुआ था उस दिन?

एल्विश यादव पर इन धाराएं पर दर्ज हैं FIR
सांप तस्करी और रेव पार्टी के मामले में एल्विश यादव पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा, 9, 39, 48A,49,50,51 और IPC की 1860 की धारा 120B लगाई गई है। इसके तहत जंगली जानवरों का शिकार, जंगली जानवरों को कैद में रखना या मार देना, वन्य जीवों का परिवहन, जंगली जीवों की खरीद आदि आरोप हैं, इसके अलावा वन्य जीव अधिनियम की धारा 51 के तहत दंड का प्रावधान किया गया है। इसके मुताबिक वन्य जीव अधिनियम का उल्लंघन करने पर 3 साल तक की जेल और एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। यदि मामला गंभीर है तो सजा को बढ़ाकर सात साल तक किया जा सकता है।

मेनका गांधी ने की एल्विश यादव को गिरफ्तार करने की मांग
पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की फाउंडर मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने कहा है कि वह(एल्विश यादव) गले में सांप डालता था, तब हमने पाया कि वह सांप का जहर भी बेचता है। मेनका गांधी ने यह खुलासा किया कि उन्होंने एल्विश को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। आपको बता दें कि इसी आर्गेनाइजेशन ने एल्विश यादव की शिकायत पुलिस में की थी।