
एल्विश यादव के रेव पार्टी में सांप का जहर मिला।
Elvish Yadav rave party Case: एल्विश यादव फेमस यूट्यूबर हैं। और बिग बॉस OTT-2 के विनर रहे। रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। FSL रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांपों (Snakes) का जहर मिला है। फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish yadav) सहित सपेरों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Menka Gandhi) ने एनजीओ पीएफए द्वारा एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर(FIR) दर्ज कराई थी।
नोएडा पुलिस (Noida police) ने सपेरों को जेल भेज दिया था। उनके कब्जे से सांपों के जहर को भेजा गया था। इसे जांच के लिए नोएडा पुलिस (Noida police) ने जयपुर FSL लैब भेजा था। 2023 नवंबर में आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर कई घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस के सामने कई खुलासे हुए।
यूपी की ताजा खबरे पढ़े: UP Patrika news
पूछताछ में आरोपियों ने बताए थे कि एल्विश यादव की पार्टियों में बदरपुर से सांप लाए जाते थे। आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया था कि वह रेव पार्टी में सांप और जहर का इंतजाम करता था। जैसी डिमांड होती थी, उसी अनुसार सपेरे से लेकर ट्रेनर और बाकी चीजें प्रोवाइड कराता था।
उसने पुलिस के कुुछ अन्या आरोपियों के नाम भी बताए थे। वे रेव पार्टी में बीन प्रोग्राम और सांपों का खेल करवाते थे। उनमें कुछ ऐसे भी थे, जिनका एल्विश और फाजिलपुरिया से कनेक्शन था। इसके बाद पुलिस उसका पता लगाने में जुट गई थी। एनजीओ का दावा है कि बिग बॉस विजेता एल्विस यादव नोएडा में रेव पार्टी करता था। पुलिस ने पीएफए की शिकायत पर एल्विस की रेव पार्टी करने वाली जगह पर छापा मारा। 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। उनसे 9 जहरीले सांप बरामद किए थे।
Updated on:
16 Feb 2024 12:39 pm
Published on:
16 Feb 2024 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
