30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive : आम्रपाली बिल्डर के खिलाफ बिसरख में आठ एफआईआर दर्ज, डायरेक्टर अनिल शर्मा की गिरफ्तारी जल्द

निवेशकों ने बिल्डर कम्पनी के मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

2 min read
Google source verification
Amrapali

Amrapali FIR Lodged

राहुल चौहान, नोएडा। निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में आम्रपाली बिल्डर कम्पनी के खिलाफ करीब ढाई सौ निवेशकों ने बिसरख थाने में 8 एफआईआर दर्ज कराई है। निवेशकों ने बिल्डर कम्पनी के मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके कारण उनकी गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गयी है.
आपको बता दें आम्रपाली बिल्डर कम्पनी धोखाधड़ी के आरोपो में इन दिनों बुरी तरह घिरी है। कुछ दिन पहले लेबर सेस का पैसा ना जमा करने को लेकर कम्पनी के 2 सीनियर अधिकारी दादरी तहसील की हवालात में बंद किये गए थे। उसके बाद आम्रपाली बिल्डर कम्पनी के हेड ऑफिस की नीलामी की खबरें सामने आई। इसी सब को देखते हुए निवेशकों ने आम्रपाली बिल्डर कम्पनी के दफ्तर पर अनिश्चित कालीन धरना भी दिया। पिछले दिनों भी आम्रपाली बिल्डर कम्पनी के निदेशकों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हो चुकी है ।

अब तक दर्ज हो चुकी ग्यारह एफआईआर

बिसरख थाना प्रभारी के मुताबिक बिसरख थाने में आम्रपाली कम्पनी के खिलाफ अब 11 एफआईआर जालसाजी की धाराओं में दर्ज हो चुकी है। अब निवेशक आम्रपाली बिल्डर कम्पनी के संचालको को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए एक जुट हो चुके हैं। जिससे माना जा रहा है आम्रपाली बिल्डर कम्पनी के संचालको पर आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई हो सकती है।


मंत्रियों की समिति ने दिए थे कड़ी कार्रवाई के संकेत

दो दिन पहले मंत्रियों की एक समिति ने बिल्डरों पर कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए थे। जिसके बाद करीब 22 दिन से धरने पर बैठे निवेशकों ने बिसरख थाने में अपनी शिकायत दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

डिफाल्टर सूची में हो चुका शामिल

आम्रपाली बिल्डर कम्पनी पर नोएडा प्राधिकरण का करीब 1300 करोड़ व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का 1200 करोड़ का बकाया है। जिसके चलते इस कम्पनी को प्रधिकरण ने डिफाल्टर सूची में डाल दिया गया था। अब देखना होगा की आम्रपाली बिल्डर कम्पनी में अपनी मेहनत की कमाई लगाने वाले निवेशकों को कब तक उनका हक मिल पाता है।
क्या कहते है पुलिस अधिकारी

एसएसपी लव कुमार ने बताया कि निवेशकों ने आम्रपाली बिल्डर के खिलाफ शिकायत दी थी। इस पर एक्शन लेते हुए बिसरख थाने में जालसाजी की धाराओं में आम्रपाली के निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Story Loader