जबलपुर। नर्मदा के संरक्षण के लिए 445 दिनों से अनशन कर रहे समर्थ भैयाजी सरकार की हालत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार भैयाजी सरकार की अनशन स्थल सिद्ध घाट पर अचानक तबीयत खऱाब हो जाने के कारण शुक्रवार रात 8 बजे मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को चिंताजनक बताया है। गौरतलब है कि समर्थ भैयाजी भूखे रहकर माँ नर्मदा के शुद्धिकरण, संरक्षण, संवर्धन, अवैध रेत उत्खनन, गंदे नालों का पानी रोकने, नर्मदा परिक्रमा पथ में मांस मदिरा के केंद बंद करने आदि की मांग को लेकर अनशन कर रहे हैं।