बिजनौर।जहां एक तरफ विवेक हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार सवालों के घेरे में आ गर्इ है।वहीं वेस्ट यूपी के जिले में एक अश्लील एमएमएस वायरल होने से हड़कंप मच गया है।यह अश्लील एमएमएस वेस्ट यूपी की एक भाजपा विधायक से जोड़ा जा रहा है, लेकिन विधायक ने इससे साफ इनकार करते हुए। इस एमएमएस को बनाने वाले आैर वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवार्इ की मांग की है।इतना ही नहीं उन्होंने इसे विपक्ष की साजिश बताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक धरने पर बैठ गर्इ है।
धरने पर बैठकर भाजपा की महिला विधायक ने की यह मांग
जानकारी के अनुसार वेस्ट यूपी के एक जिले में भाजपा की महिला विधायक से मिलती-जुलती शक्ल की एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी मिलने पर भाजपा महिला विधायक ने खुद आगे आकर आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की थी। साथ ही एमएमएस में दिखार्इ दे रही महिला का भी पता लगाने की गुहार पुलिस से लगार्इ थी। लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई ना करने से नाराज भाजपा महिला विधायक मंगलवार को एसपी आॅफिस के दफ्तर पर धरने पर बैठ गई है।