
नोएडा। शहर में धरने पर बैठे किसान अब मांगों को लेकर गांव-गांव जाकर भीख मांगेंगे। इस क्रम में वह महिलाओं समेत साढ़े तीन किमी पैदल चलते हुए हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगेंगे। दरअसल, सेक्टर- 167 स्थित दोस्तपुर मंगरौली गांव के किसान पिछले 42 दिनों से धरना दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण द्वारा उन्हें 118 रुपये की प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा दे दिया गया।
अब दोनों विभाग अपनी गलतियां तो मान रहे हैं लेकिन उन्हें न्याय नहीं दे रहे। इसके विरोध में अब गांव के किसान और महिलाएं धरना स्थल से सेक्टर-135 स्थित थाना एक्सप्रेस-वे तक साढ़े तीन किलोमीटर पैदल चलते हुए भीख मांगेंगे।
धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि 2009-10 में नोएडा में फार्म हाउस के लिए अर्जेंसी क्लॉज लगाकर किसानों की भूमी के अधिगृण किया गया और उन्हें 888 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा दिया गया। वहीं इस भूमि को अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से अपने चहेतों को बांट दिया गया। वहीं दोस्तपुर मंगरौली के किसानों को गलत तरीके से अवॉर्ड के माध्यम से कोर्ट के स्थगनादेश के बाद भी 31 दिसम्बर 2013 को भूमि अधिग्रहण बिल से एक दिन पहले ही अधिगृहीत कर लिया गया, जिसे किसान साजिश मान रहे हैं।
धरने पर बैठे चमन प्रधान ने बताया कि किसानों के साथ हर सरकार में शोषण किया जा रहा है। हम लोगों की जमीन पहले तो अर्जेंसी क्लॉज के तहत अधिगृत कर ली गई और फिर उसे मनमाने तरीके से अन्य पार्टियों को दे दी गई। वहीं जब हम किसानों के हक की बात आई तो प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण द्वारा 118 रुपये प्रति वर्ग के हिसाब से मुआवजा दे दिया गया जो कि गलत है। अब हमारी कोई भी नहीं सुन रही है। जिसके चलते हम लोग धरने पर बैठे हुए हैं और अब आलम यह है कि हम लोग भीख मांगने को मजबूर हैं।
Published on:
12 Apr 2018 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
