नोएडा। सेक्टर-24 स्थित फुटवियर डिजाइन एडं डवलेपमेंट इंस्टिट्यूट (एफडीडीआई) के डिग्री विवाद में स्टूडेंट्स कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धोखेेबाजी का मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचे हैं। पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में मामला होने के चलते केस दर्ज करने से इनकार कर दिया। स्टूडेंट्स ने तहरीर में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए हैं। इससे पहले गुरुवार को स्टूडेंट्स ने कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ भी की थी। स्टूडेंट्स ने दो बसों व कार तथा शीशे तोड़ दिए थे।

बता दें कि कॉलेज में बीते दो सालों से फर्जी डिग्री विवाद चल रहा है। अब आर-पार की लड़ाई के लिए अब स्टूडेंट ने उग्र रूप अख्तियार कर लिया है। गुरुवार को स्टूडेंट्स ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया और शुक्रवार को वे कॉलेज प्रशासन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंच गए।
स्टूडेंटस का कहना है कि कॉलेज प्रशासन को जब पहले से पता था कि उनके पास डिग्री देने का अधिकार नहीं है तो एडमिशन के समय पर जानकारी क्यों नहीं दी गर्इ। अगर कॉलेज प्रशासन से डिग्री के बारे में बात की जाती है तो वह इस कॉलेज से किनारा कर लेते हैं।