
नोएडा. मंगलवार को अमंगल होने से बच गया। दोपहर में बच्चों को ले जा रही इंडस वैली स्कूल के बस में सेक्टर-119 के पास अचानक आग लग गई। ड्राईवर ने आग का पता चलते ही बस को रोक दिया और बस में सवार बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। स्कूल बस में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बस में सवार छात्र-छात्राओं को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया। बचाव के दौरान कुछ छात्रों को मामूली चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें- प्रेमिका संग होटल में ठहरे युवक की हो गई ऐसी हालत, खबर बाहर आते ही मच गया हड़कंप
सेक्टर-119 में क्लो-काउंटी सोसाइटी के पास खड़ी इसी बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई थी। जब बस में आग लगी उस समय बस में आधा दर्जन बच्चे सवार थे ड्राईवर ने आग का पता चलते ही बस को रोक दिया और बस में सवार छात्र-छात्राओं को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया। इस दौरान बस में लगी आग तेज हो गई घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बस में सवार छात्र- छात्राओं को आपातकालीन दरवाजे के जरिए से बाहर निकाला गया। इस दौरान कुछ छात्र-छात्राओं को मामूली चोटें भी आई।
Published on:
05 Mar 2019 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
