16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती कार अचानक बन गई आग का गोला, दिखा खौफनाक मंजर

Highlights: -भयंकर आग को देख चालक और सवारी कार को रोककर बाहर आ गये -वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी -दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2020-03-17_16-18-42.jpg

नोएडा। शहर के सेक्टर-59 में चलती हुई कार में अचानक चिंगारी फूटी और देखते–देखते कार आग का गोला बन गई। उधर, भयंकर आग को देख चालक और सवारियों ने कार को रोककर बाहर आ गये। जिससे उसकी जान बच गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी।

यह भी पढ़ें : थाने में अचानक से एक साथ पहुंचे कई हिस्ट्रीशीटर तो मच गया हड़कंप, सच्चाई जानकर आप भी करेंगे तारीफ

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आग को बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना भी दी। लेकिन दमकल की गाडी के आने के समय तक गाडी जल कर खाक हो गई थी। दरअसल, धू-धू कर जलती हुई शिफ्ट गाड़ी में आग को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि कार में लगी आग कितनी भयावह थी। श्विफ्ट कार में आग थाना 58 के सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के पास लगी।

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक बोले—बागपत में खनन खनन माफिया हावी, अधिकारी और नेताओं की मिलीभगत से रहा खेल

प्रत्‍यक्षदर्शी का कहना है कि कार तेज रफ्तार से जा रही थी और देखते ही देखते आग के शोलों में कार घिर गई। आग इतनी तेज थी कि कार का ड्राईवर और उसमें सवार दो लोग बड़ी मुश्किल बाहर निकल पाये। देखते-देखते कार आग का गोला बन चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाडियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन कार तब तक जलकर खाक हो गई।