
नोएडा। शहर के थाना-20 क्षेत्र के सेक्टर 27 अट्टा मार्केट में स्थित सब मॉल के पीछे मार्केट में उस समय अफरा तफरी मच गई जब यहां एक मोबाइल की दुकान में अचानक आग लगी गई। देखते-देखते ही इस आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं दुकान में बैठे दुकानदार सहित कर्मचारियों ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर मौके पर दो फायर ब्रिगेड गाड़ी पंहुची और आग पर काबू पाया। हालांकि दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो सका है।
धू-धूकर जलती दुकान सेक्टर 27 स्थित सब मॉल के पीछे मार्किट में है। मोबाइल की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई।पूरी दुकान इस भीषण आग की चपेट में आई है। हालांकि दुकान के अंदर मौजूद दुकान मालिक समेत सभी लोग भागने में सफल रहे। दुकान में लगी इस भीषण आग से मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन, जब तक फाइट टेंडर इस आग पर काबू पाने का प्रयास करते, तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। इस आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है।
Updated on:
24 Oct 2019 06:34 pm
Published on:
24 Oct 2019 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
