
सीमा हैदर (दाएं) और उसका भाई आसिफ (बाएं)
Seema Haider Pakistan: पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर इनदिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। सीमा हैदर को लेकर कई सारी चीजें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कई लोगों का यह भी कहना है कि सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस है और उसे गिरफ्तार कर लेना चाहिए। वह देश की एकता अखंडता के लिए सही नहीं है। यूपी एटीएस ने सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा को पूछताछ के लिए उसके घर से गिरफ्तार कर ले गए थे। इसी बीच सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के कथित भाई आसिफ, जो पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहने नजर आ रहा है उसकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसके पहले यह भी दावा किया जा रहा था कि सीमा हैदर का भी और चाचा पाकिस्तान आर्मी में है।
गुलाम से शादी का हलफनामा हो रहा वायरल
तस्वीर के अलावा भी सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एक हलफनामा जो सीमा हैदर और गुलाम हैदर का है (कथित तौर पर), जिसमें यह साफ लिखा गया है कि सीमा रजा (युवती का नाम) गुलाम हैदर के साथ रहने के लिए अपने माता-पिता और घर छोड़ कर भाग गई थी। हलफनामे (कथित) में कहा गया है कि "मैंने (सीमा रजा) अपने माता-पिता का घर इस कारण छोड़ दिया क्योंकि मेरे माता-पिता, जो लालची व्यक्ति हैं, जबरन मेरी शादी मेरे इच्छा के और सहमति के खिलाफ एक ऐसे व्यक्ति से करना चाहते थे जो आवारा किस्म का आदमी था।" इसके अलावा हलफनामे में यह भी कहा गया है कि सीमा ने बिना किसी "बल, भय, दबाव" के गुलाम हैदर जखरानी से शादी करने का फैसला किया है। हलफनामे में सीमा ने लिखा कि यह निर्णय उसकी अपनी इच्छा और सहमति से लिया गया था और गुलाम से शादी करने से उसे खुशी मिलेगी।
Published on:
19 Jul 2023 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
