18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: देश के इस शहर में खुला उड़ता हुआ रेस्टोरेंट, लोग उठा रहे हवा में लजीज व्यंजनों का लुत्फ

Highlights नोएडा में खुला पहला एयर रेस्टोरेंट फ्लाई डाइनिंग एडवेंचर के लिए लोगों में उत्सुकता क्रेन के सहारे डिनर के लिये उपर ले जाया जाता

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2019-09-19_11-19-45.jpeg

नोएडा। आपने रेस्टोरेंट में खाना तो खूब खाया होगा लेकिन क्या आपने हवा में उड़ते हुए खाने का लुत्फ उठाया है। तो तैयार हो जाइए, नोएडा में भी हवा में उड़ते हुए लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते हैं। नोएडा के सेक्टर 38A के गार्डन गैलरिया कैंपस मे फ्लाई डाइनिंग एडवेंचर रेस्टोरेंट की ओपनिंग हुई है। जिसमें लोगों के लिए 160 फीट ऊपर डिनर की व्यवस्था की गई है। जिसमें भोजन करना हर किसी के लिए एक सपने जैसा है। यह रेस्टोरेंट देखने में भी बहुत खूबसूरत हैं।

हवा में तैरते हुए नोएडावासी लजीज व्यंजनों का लुफ्त तो उठा रहे है साथ नोएडा का 160 फीट ऊंचाई से नजारा रोमांच भर रहा है। नोएडा के सेक्टर 38A के गार्डन गैलरिया कैंपस मे फ्लाई डाइनिंग एडवेंचर यह 24 सीटों वाला एयर रेस्टोरेंट है, जो लोगों को 160 फीट ऊंचाई पर क्रेन के सहारे डिनर के लिये उपर ले जाता है।

खास विशेषता यह है यह 24 सीट वाली डाइनिंग टेबल पूरी तरह से हवा में रहती और इस टेबल पर लंच कर रहे लोग मॉकटेल के साथ-साथ भोजन परोसा जाता है। साथ ही संगीत बहती स्वर लहरी आपको मदहोश बनाती है। संगीत के साथ यहां, फोटोग्राफर की भी व्यवस्था जो आपके रोमांच भरे पल तस्वीरों मे संजोकर आपके अनुभव को यादगार बना देगा। यह डाइनिंग टेबल देश में पहली टेबल है। लेकिन विदेशों में कल्चर आम है फिलहाल नोएडा के लोग इस टेबल का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।