20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते यूपी के इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में कड़ाके की सर्दी और कोहरे को देखते हुुुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
noida

नोएडा। नया साल शुरू होते ही दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में घना कोहरा और कडाके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। जिसके चलते स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी परेशानी हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले समेत कई जिलों में प्रशासन द्वारा सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

गौतमबुद्ध नगर में 4 जनवरी तक रहेगी छुट्टी

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी द्वारा ठंड और कोहरा देखते हुए 2 जनवरी से 4 जनवरी तक नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश दिए गए हैं। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जिले में कोहरा व सर्दी को देखते हुए छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है। जिसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक 4 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है। यदि कोई स्कूल इन निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गाजियाबाद में भी बंद रहेंगे स्कूल

सर्दी और कोहरे के कहर को देखते हुए गाजियाबाद में भी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। यहां के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से से 8वीं कक्षा तक 2 से 4 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस मामले में जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए हैं।

मेरठ में 6 जनवरी तक स्कूल बंद

मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी घना कोहरा और कडाके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। जिसके चलते मेरठ जिले में भी कोहरे और सर्दी के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। जिला प्रशासन द्वारा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को 6 जनवरी तक बन्द करने के आदेश दिए गए हैं।

शामली में 12वीं तक स्कूलों में रहेगी छुट्टी

कड़ाके की ठंड में स्कूल जाने में छोटे बच्चों को परेशानी हो रही है। इसके चलते जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों में 4 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है। दरअसल, स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने जिलाधिकारी से यह मांग की थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षक को स्कूलों में छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए।