
कर्ज न चुकाने पर नंगा कर पुरे बाजार में घुमाया, वीडियो वायरल
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सब्जी मंडी में दबंगों ने उधारी न चुकाने पर सब्जी विक्रेता को जमकर पीटा। इतना ही नहीं सब्जी विक्रेता को नंगा कर के पूरी सब्जी मंडी में घुमाया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
दरअसल, यह पूरा मामला नॉएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के फल मंडी का है। यहां कुछ दबंगों ने उधारी न चुका रहे एक सब्जी विक्रेता की जमकर पिटाई की और फिर उसे नंगा कर पूरे बजार में घुमाया। बताया जा रहा है कि आरोपी दबंगों का सब्जी विक्रेता से 3000 रुपए उधारी के लेन देन को लेकर विवाद था। थाना फेस-2 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि पीड़ित ने दबंग से 3000 रुपए के लहसुन उधार लिए थे। लेकिन, लहसुन बेचने में विक्रेता को नुकसान आ गया। जिसकी वजह से वो कर्ज समय से चुका नहीं पा रहा था। इस से गुस्साए दबंग ने उसे भरे बाजार जमकर पीटा फिर नंगा कर पूरे सब्जी मंडी में घुमाया।
मामले को लेकर एसएचओ का बयान
पुरे मामले को लेकर एसएचओ का कहना है कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। मामला संज्ञान में आने के बाद जांच करने पर पता चला कि पैसे की लेनदेन की वजह से पीड़ित युवक के साथ मारपीट की गई। पीड़ित युवक के शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
19 Sept 2023 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
