
नोएडा। यूपी के चार जिलों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल करने पर केंद्र सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है। जिसके बाद इन जिलों को भी नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड (एनसीआरपीबी) की तरफ से क्षेत्र के लिए विकास के लिए आकर्षक दरों पर फंड मुहैया हो सकेगा। जिससे जिले के विकास को पंख लग सकेंगे।
इन जिलों को शामिल करने पर हो रहा विचार
मंगलवार को आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा में बताया कि यूपी में शामली, मथुरा, सहारनपुर, अलीगढ़ और बिजनौर जिलों को राष्ट्रीय क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल करने के प्रस्ताव मिले थे। गत वर्ष चार दिसंबर को हुई 37वीं बैठक में शामली जिले को एनसीआर में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है और इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी की जा रही है। वहीं अन्य जिलों को शामिल करने पर अध्ययन किया जा रहा है।
ये होंगे फायदे
बता दें कि एनसीआर में शामिल होने वाले जिलों व शहरों को नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड (एनसीआरपीबी) द्वारा क्षेत्र के लिए विकास के लिए आकर्षक दरों पर फंड दिया जाता है और इनमें बेहतर सड़क, ट्रांसपोर्ट व मूलभूत सुविधाओं के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में विकास होता है जिससे लोगों को रोजगार मिलता है।
27 हो जाएगी एनसीआर में शामिल जिलों की संख्या
वर्मतान में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 23 जिले शामिल हैं। इसमें शामली भी शामिल है। वहीं मथुरा, सहारनपुर, अलीगढ़ और बिजनौर जिलों को इसमें शामिल किए जाने के बाद एनसीआर जिलों की संख्या कुल 27 हो जाएगी।
Updated on:
21 Mar 2018 04:08 pm
Published on:
21 Mar 2018 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
