नोएडा। दुनिया में सबसे सस्ते फ्रीडम 251 मोबाइल लांच करने वाली कंपनी ने दस दिन में 5000 हजार मोबाइल फोन की डिलीवरी की है। बता दें कि कंपनी अब तक 13 राज्यों में ये मोबाइल डिलीवर कर चुकी है। वहीं अभी तक फ्रीडम 251 मोबाइल लेने के लिए आॅफलाइन 251 रुपये देकर मोबाइल बुकिंग कराने वाले एक भी ग्राहक को मोबाइल डिलीवर नहीं किया गया है। कंपनी इसकी शुरुआत अगले हफ्ते से करेगी।
आॅफलाइन वालों को अगले हफ्ते से मिलेंगे फ्रीडम 251शहरों में कंपनी द्वारा गुपचुप तरीके से आॅफलाइन बुकिंग भी करार्इ गर्इ थी। जिसकी डिलीवरी कंपनी अगले हफ्ते से शुरू करेगी। आॅफलाइन फोन बुक कराने वालों को कंपनी एजेंटस ने 251 रुपए लेकर एक पर्ची सौंपी थी। जिस पर जून के अंत में फोन देने का वादा किया गया था।
बता दें की कंपनी द्वारा आॅनलाइन फोन बुकिंग की घोषणा की गर्इ थी, लेकिन पहले दिन आैर कुछ घंटों में साइट क्रेश होने के चलते कंपनी ने आॅफलाइन मोबाइल बुकिंग भी शुरू कर दी। यह बुकिंग कंपनी ने अपने ही विश्वासी एजेंटस को दी। जिन्हें पांच से 10 हजार मोबाइल फोन बुक कराने की जिम्मेदारी दी गर्इ थी। इसके तहत कर्इ लाख लोगों ने 251 रुपए देकर रिगिंग बेल कंपनी द्वारा लांच किया गया, सबसे सस्ता मोबाइल फोन फ्रीडम 251 बुक कराया था।
कई राज्यों से लोगों ने बुक कराया था मोबाइलफरवरी में रिगिंग बेल कंपनी द्वारा दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्ट मोबाइल फोन की लांचिंग होते ही लोग 251 रुपए का मोबाइल सुनते ही दंग रह गए। कंपनी द्वारा अगले दिन ही आॅनलाइन बुकिंग शुरू की गर्इ। जिसमें देश के सभी हिस्सों से लाखों लोगों ने मोबाइल बुक कराने के लिए साइट पर पहुंचे। अब साइट पर ट्रैफिक ज्यादा हो जाने की वजह से कंपनी द्वारा दी गई आॅनलाइन साइट कुछ ही घंटो में क्रेश हो गर्इ। इसके बावजूद करीब आठ लाख लोगों ने साइट के जरिए इस कंपनी के सबसे सस्ते मोबाइल को बुक कराया था।
अब तक इन राज्याें में कंपनी डिलिवर कर चुकी है इतने फोनप्रदेश — डिलीवर किए गए मोबाइल की संख्या
- उत्तर प्रदेश— 760
- हरियाणा— 390
- राजस्थान— 365
- मध्यप्रदेश— 194
- नर्इ दिल्ली— 223
- बिहार— 484
- झांरखड— 225
- हिमाचल— 605
- उत्तराखंड— 221
- पंजाब— 364
- महाराष्ट्र— 521
- जम्मू कश्मीर— 108
- वेस्ट बंगाल— 540
रिगिंग बेल कंपनी के डायरेक्टर मोहित गोयल ने बताया कि अब तक अलग अलग राज्यों में 5000 फ्रीडम 251 मोबाइल की डिलीवरी कर दी गर्इ है और अभी भी डिलिवरी चालू है। अगले हफ्ते से आॅफलाइन बुक किए गए मोबाइल फोन की भी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।