16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Special Report : फिर शुरू हुर्इ फ्रीडम-251 कंपनी के एमडी मोहित गोयल की तलाश, जानिए क्या है मामला

मोबाइल लाॅन्चिंग के बाद से ही विवादों में घिरे कंपनी अधिकारी

3 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Jan 06, 2018

freedom 251

नोएडा।दो साल पूर्व नोएडा के सेक्टर-62 में चलने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के 18 फरवरी को दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्ट फोन फ्रीडम 251 के लाॅच करने की घोषणा करने वाले अधिकारियों को अब पुलिस तलाश रही है। कंपनी अधिकारियों के मूलनिवास शामली में पंजाब पुलिस ने सबसे सस्‍ता मोबाइल देने का दावा करने वाली फ्रीडम 251 कंपनी के एमडी मोहित गोयल और उनके भाई अनमोल गोयल की तलाश में शुक्रवार देर रात छापेमारी की। हालांकि वह मौके पर नहीं मिल सकें।

यह थी कंपनी

मूलरूप से शामली निवासी मोहित गोयल ने नोएडा के सेक्टर-62 में अपनी रिंगिंग बेल्स कंपनी के नाम पर अपना आॅफिस खोला। अचानक ही दो साल पूर्व रिंगिंग बेल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित गोयल ने 18 फरवरी 2016 को अपनी पत्नी आैर कंपनी की निर्देशक धारणा गोयल, कंपनी अध्यक्ष अशोक चढ्ढा के साथ दिल्ली में एक प्रेसकाॅन्फ्रेस की। इसी प्रेस वार्ता में उन्होंने दुनिया में सबसे सस्ता 251 रुपये में मोबाइल फोन फ्रीडम-251 लाॅच करने की घोषणा की। इस दौरान प्रेस वार्ता में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए थे। उनकी मौजूदगी में मोहित गाेयल ने घोषण करते हुए बताया कि उनकी कंपनी तीन दिन तक आॅनलाइन फोन की बुकिंग करेंगी। जिसके तीन महीने बाद यह मोबाइल लोगों को घर पर डिलीवर किये जाएंगे। हालांकि इस घोषणा के साथ ही वह विवादों में घिर गये। इसके साथ ही दुनिया में सबसे सस्ता मोबाइल देने का वादा आज तक पूरा नहीं कर सकें है।

बिना घोषणा के बुक करें 4 लाख आॅफलाइन मोबाइल फोन, नहीं किये डिलीवर

इसके बाद सामने आया कि कंपनी बिना घोषणा के आॅफलाइन बुकिंग भी कर रही है। कंपनी अधिकारियों के अनुसार तीन दिन में आॅफलाइन चार लाख फ्रीडम 251 मोबाइल की बुकिंग की गई। आॅफलाइन बुकिंग में उपभोक्ता से 251 रुपये के साथ ही एक आईडी ली गई थी। चार लाख मोबाइल फोन की आॅफलाइन बुकिंग कर करीब 10 करोड़ रुपये ले लिये गये। इसके बदले उन्हें एक पर्ची और तारीख दी गई थी। आॅफलाइन मोबाइल बुक करने वाले डिस्ट्रब्यूटरस ने उपभोक्ता को 30 जून से पहले मोबाइल देने का आश्वासन दिया था । लेकिन 30 जून बितने डेढ़ साल बाद भी कंपनी ने किसी को भी मोबाइल डिलीवर नहीं किया। यहीं कारण है कि लोग कंपनी को धोखेबाज आैर अधिकारियों को ठग कह रहे है।

भाजपा के मंत्री ने कंपनी अधिकारियों पर कराया था धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

विश्व में सबसे सस्ता मोबाइल लाॅच करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के अधिकारियों के खिलाफ मोबाइल लांचिग के कुछ महीने बाद ही पांच अप्रैल 2016 में भाजपा सांसद क्रिट सौमेया ने गौतमबुद्घनगर के एसएसपी को शिकायत दी थी। उसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कंपनी ने बिना लाइसेंस और अनुमती के विज्ञापन देकर मोबाइल की बुकिंग कर करोड़ो रुपये उगाहे। गलत प्रचार कर पीएम के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के नाम का इस्तेमाल किया। कंपनी अधिकारियों के पास कई जरूरत मंद रजिस्ट्रेशन तक पास नहीं है। इसके साथ ही कंपनी का कोर्इ भी प्रोडक्शन हाउस नहीं है। कंपनी कहां से मोबाइल लाएेगी। इन सभी सवालों के साथ उन्होंने कहां था कि कंपनी अधिकारी मोबाइल लांच के नाम पर धोखाधाड़ी कर रहे है। ऐसे ही कई आरोपो के साथ उन्होंने मोहित गोयल, उसकी पत्नी आैर अशोक चढ्ढा के खिलाफ शिकायत दी थी। हालांकि इसके बाद मोहित ने डायरेक्टर का पद छोड़कर अपने भाई को कंपनी की कमान सौंप दी। इस बीच मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने इस कंपनी को क्लीन चिट भी दे दी। हालांकि 23 फरवरी 2016 को मोहित को 16 लाख रुपये की पेमेंट के विवाद में गाजियाबाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था।

अब कंपनी अधिकारियों की तलाश में छापेमारी कर रही पंजाब पुलिस

जनपद में पंजाब पुलिस ने सबसे सस्‍ता मोबाइल देने का दावा करने वाली फ्रीडम 251 कंपनी के एमडी मोहित गोयल और उनके भाई अनमोल गोयल की तलाश में शुक्रवार देर रात छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी अवनीश गौतम ने बताया क‍ि पुजाब पुलिस यहां दबिश देने आई थी। आरोपी मौके पर नहीं मिला, जिस कारण टीम वापस लौट गई। उन्‍होंने बताया क‍ि पंजाब के जालंधर में रिंगिंग बेल्स कंपनी के अधिकारियों ने कई डिस्‍ट्रीब्‍यूटरों से पैसे लेकर उन्‍हें फ्रेंचाइजी देने का वादा किया था, लेकिन उन्‍हें तय समय में फोन नहीं मिले। साथ ही जो दिए गए, वे घटिया किस्‍म के थे। इस पर उन लोगों ने वहां केस कर दिया था। इसी मामले में पुलिस ने यहां दबिश दी थी।