
बड़ी खबर: Mee Too के आरोपों में घिरे जेनपैक्ट के एवीपी ने किया सुसाइड, सुसाइड लेटर पढ़की भर आएंगी आंखें- देखें वीडियो
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित जेनपैक्ट कंपनी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट ने मंगलवार देर रात को पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। ऑफिस में काम करने वाली दो महिलाओं ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। ऑफिस ने इंटरनल जांच के बाद उनको संस्पेंड कर दिया था। इसके बाद जेनपैक्ट कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट स्वरूप राज ने घर में खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
जेनपैक्ट कंपनी के असिस्टेंट वाइस प्रिसिडेंट स्वरूप राज नोएडा सेक्टर-137 में स्थित पैरामाउंट अपार्टमेंट टावर नंबर 8 के फ्लैट नंबर 804 में रहते हैं। मंगलवार देर रात को उनका शव फ्लैट में पंखे से लटका मिला। उन्होंने पंखे से लटककर सुसाइड किया था। नोएडा पुलिस को वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
पंखे से लटका मिला शव
स्वरूप राज की शादी दो साल पहले उनकी ही कंपनी में काम करने वाली कृति से हुई थी। कृति ने बताया कि रात को जब वह घर पर आई तो उन्हें दरवाजा बंद मिला। इसके बाद उन्होंने लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर शव पंखे से लटका मिला। उनके पति पर कंपनी में काम करने वली दो महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इससे वह काफी आहत थे। इस मामले में कंपनी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। उन्होंने कहा कि स्वरूप राज को कंपनी से बहुत लगाव था। वहीं, इस बारे एसपी ग्रेटर नोएडा विनीत जयसवाल ने कहा कि अभी लिखित में शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
यह लिखा है सुसाइड नोट में
हाय कृति
मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं। मेरे ऊपर दो कर्मचारियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मेरा भरोसा करो, मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। तुम्हें और हमारे परिवारों को मुझ पर भरोसा करना चाहिए। सभी आरोप निराधार हैं। लेकिन पूरी जेनपैक्ट भी इस बारे में जान जाएगी। मेरे अंदर किसी का सामना करने की हिम्मत नहीं है। मैं चाहत हूं कि तुम सम्मान के साथ जियो। तुम्हारे पति ने कोई गलत काम नहीं किया है। अगर मैं बरी भी हो जाता हूं, तब भी मुझे लोग शक की निगाहों से देखेंगे।
Published on:
20 Dec 2018 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
