
नोएडा। शहर में वाणिज्य कर विभाग ने टैक्स से जुड़े प्रोफेशनल लोगों के साथ वर्कशॉप का आयोजन किया। ये वर्कशॉप नोएडा के सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित की गई है। वर्कशॉप में लोगों को अप्रैल से लागू होने वाली जीएसटी की नई पॉलिसी और समस्याओं पर गंभीर चर्चा की। जिससे कि आने वाले समय में लोगों की समस्या का निदान हो सके। वर्कशॉप में जीएसटी की आने वाली नई योजना के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।
विशेषज्ञ ने बताया की जीएसटी को भरने के लिए दो नए रिटर्न बनाए गए हैं। सहज और सुलम। इस कैटगरी में व्यपारियो को दो खंडो में विभाजित किया गया है। एक 5 करोड़ से ऊपर वाले और दूसरे 5 करोड़ से नीचे वाले। यह रिटर्न्स ऑनलाइन कैसे भरें, इसको आसान बनाने के लिए एवं तरीकों को समझने के लिए जीएसटी की तरफ से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में एडवोकेट, सीए, अकाउंटेंट आदि लगो को बुलाकर जीएसटी को समझाने की पूरी कोशिश की गई, ताकि भविष्य में टैक्स रिटर्न भरने में कोई दिक्कत ना पैदा हो। जिन लोगों को रिटर्न भरने में समस्याएं आ रही हैं उनका भी समाधान इस कार्यशाला में निकाला गया है। जीएसटी की नई रिटर्न्स का सेशन अप्रैल से नया सेशन शुरू किया जाएगा।
Updated on:
22 Sept 2019 04:26 pm
Published on:
22 Sept 2019 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
