
current accident
फलसूण्ड. क्षेत्र के मानासर गांव में विद्युत पोल के करंट की चपेट में आने से एक बालक झुलस गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया।
जानकारी के अनुसार मानासर निवासी जसराजसिंह (15) पुत्र मगसिंह घर से कुछ दूरी पर भेड़ बकरी चरा रहा था। इसी दौरान यहां से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन के पोल में अचानक करंट फैल गया तथा जसराजसिंह उसकी चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। उसे तत्काल स्थानीय राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया।
चिकित्सक के अभाव में हो रही है परेशानी
कहने को तो फलसूण्ड में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित है, लेकिन हकीकत में यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसी सुविधाएं ही मिल रही है। यहां चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा यहां कार्यरत चिकित्सकों के अवकाश पर चले जाने से कोढ़ में खाज की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। स्थानीय अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्साधिकारी व एक दंत रोग चिकित्सक के अवकाश पर होने के कारण यहां आए मरीजों व दुर्घटना के दौरान घायलों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को ताजाणियों की ढाणी में एक महिला के विषाक्त पदार्थ सेवन करने से तबीयत बिगड़ गई। फूलासर फांटा के पास एक महिला बाइक से गिरकर घायल हो गई। इसके अलावा एक बालक करंट की चपेट में आने से झुलस गया। तीनों को स्थानीय राजकीय अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों के अभाव में नर्सिंग कर्मचारियों की ओर से उनका प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रैफर कर दिया गया।
आधे कर्मचारी भी अवकाश पर
अस्पताल में कार्यरत कई चिकित्साकर्मी भी अवकाश पर है। एक प्रयोगशाला सहायक, एक फार्मासिस्ट, एक मेलनर्स, दो ऑपरेटर अवकाश पर होने के कारण यहां आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके चिकित्सा विभाग की ओर से यहां वैकल्पिक व्यवस्था करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
किया जाएगा पाबंद
अस्पताल में कार्यरत कार्मिक बिना बताए अवकाश पर चले गए है, तो पूरी जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी तथा उन्हें पाबंद किया जाएगा।
डॉ.प्रकाश चौधरी, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी, पोकरण।
Published on:
12 Oct 2016 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
