
Coronavirus
नोएडा। हाउस आइसोलेट किए गए विदेश से लौटे दो मरीज शहर में घूमने की सूचना मिलते स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। दोनों को तत्काल हाउस आइसोलेट को कहा और चेतावनी दी है कि अगर लोग स्वास्थ्य विभाग दिशा-निर्देश न मानने पर कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि सेक्टर-44 निवासी एक व्यक्ति फ्रांस से लौटा था। वह मार्केट गया हुआ है। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने इस व्यक्ति को घर में निगरानी में रखा था। हालांकि, इस व्यक्ति में कोरोना वायरस के किसी भी तरह के लक्षण नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंची और एहतियात बरतने की बात कहा। उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि अगर खुद को घर में खुद को आइसोलेट नहीं किया तो कार्रवाई की जाएगी।
इसी तरह 10 दिन पहले इंग्लैंड से वापस लौटा एक व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी यूनिट में अपनी जांच रिपोर्ट लेने पहुंचा था। उस युवक ने मास्क नहीं पहना था। उसे तुरंत घर में आइसोलेट रहने की हिदायत दी गई है। स्वास्थ्य विभाग सेक्टरों में आने वाले विदेशी नागरिकों को बाहर न जाने देने संबंधी एडवाइजरी जारी की गई है। सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने शहर के सभी आरडब्ल्यूए को पत्र लिखकर अपील की है कि सेक्टर, विभिन्न सोसाइटी में अगर कोई व्यक्ति विदेश से सफर करके आता है तो उसे 14 दिनों तक बाहर न निकलने दें। अगर वह व्यक्ति हाउस आइसोलेट होने से मना करता है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें। लक्षण मिलने पर इन लोगों के नमूने जांच के लिए भेजेंगे।
विदेश से आने वाले 1505 लोगों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली है। जिनमें लक्षण नहीं मिले हैं तो उन्हें घर पर ही आइसोलेट रहने की हिदायत दी गई है। स्वास्थ्य विभाग 248 नमूने जांच के लिए भेज चुका है। इसमें से 162 रिपोर्ट निगेटिव आई है। चार में बीमारी की पुष्टि हुई है। लक्षण मिलने पर नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे। अभी भी 83 लोगों की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है। इन जांच रिपोर्ट आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।
Published on:
21 Mar 2020 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
