
नोएडा। प्राधिकरण ने शहरवासियों के लिए डॉक्टर ऑन कॉल सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा के तहत नोएडा के लोग 0120-2422317 नंबर पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक डॉक्टरों से संपर्क कर 12 विभिन्न रोगों के 19 विभिन्न विशेषज्ञों/ चिकित्सकों की टीम से चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं। इनमें सामान्य रोगों के अलावा बाल, स्त्री, त्वचा, गठिया, छाती, नेत्र, कान, नाक, गला, दंत, न्यूरो, मानसिक और हड्डी रोग जैसी बीमारियों के लिए चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर अब तक 226 काल प्राप्त हुई है। जिसका चिकित्सकों ने शत-प्रतिशत निराकरण किया है। इस योजना की सफलता से प्रेरित होकर अन्य शहरों में भी ऐसे प्रयास करने के लिए नोएडा प्राधिकरण से संपर्क स्थापित किया जा रहा है। सीईओ ने शहरवासियों से अपील की है कि किसी वे आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति के लिए घबराएं नहीं। नोएडा में खाद्य सामग्री व अन्य जरूरत की वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक वस्तुएं एवं सेवाएं प्राधिकरण सभी तक पहुंचाने का प्रयास करता रहेगा।
नोएडा प्राधिकरण ने क्षेत्र के सभी चिह्नित हॉटस्पॉट एवं अन्य क्षेत्रों में दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं सब्जियां, फल, दूध और दवाएं आदि की घर-घर डिलीवरी 25 मार्च 2020 से की जा रही है। यह सुविधा आईवीआर नंबर 8860032939 एवं नोएडा प्राधिकरण की आपूर्ति सुविधा एप द्वारा नोएडावासियों को उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए 433 मोबाइल फल एवं सब्जी विक्रेताओं, 332 फार्मेसी, 383 किराना दुकान और सात ई-कंपनियों को योजना में शामिल किया गया है। इस वृहद परियोजना में 1500 डिलीवरी ब्वॉय एवं 100 से अधिक वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है। अब तक 10 हजार से अधिक लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है।
Updated on:
12 May 2020 12:47 pm
Published on:
12 May 2020 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
