27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#BeautyTips: इस मौसम में अपनाएंगे ये घरेलू नुस्खे तो चमक उठेगा चेहरा, पिंपल और दाग हो जाएंगे छू मंतर- देखें वीडियाे

मुख्य बातें इस मौसम में चेहरे पर हो जाते हैं दाग और पिंपल, इन नुस्खों से हो जाएंगे साफ घरेलू नुस्खों के साथ खाने पीने का भी रखना होगा ध्यान

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Aug 06, 2019

DEMO PIC

#Beauty Tips: इस मौसम में अपनाएंगे ये घरेलू नुस्खे तो चमक उठेगा चेहरा, पिंपल और दांग हो जाएंगे छू मंतर- देखें वीडियाे

नोएडा। महिला हो या पुरुष हर कोई चाहता है कि उनका चेहरा चमकदार रहे। उनकी त्वचा चमके और वह सभी जगह अपनी एक अलग ही छाप छोड़ सकें। इतना ही नहीं इसके लिए युवती,महिलाएं और पुरुष भी ब्यूटी प्रॉडक्ट्स पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन गर्मी और बरसात के मौसम में अक्सर चेहरे पर पिंपल, दाग के साथ ही चेहरे पर डार्क नेस आ जाती है। इस मौसम में भी आपका चेहरा चमकते रहने और पिंपल हटाने के लिए डॉ अनू ने ऐसी टिप्स और घरेलू नुस्खें बताये है। जिन्हें आजमा कर आपकर चेहरा दमक उठेगा। इतना ही नहीं आपके चेहरे से पिंपल और दाग छूमंतर हो जाएंगे।

गर्मी और बरसात के मौसम में ऐसे रखें स्कीन को चमकदार

डॉ अनू बताती हैं कि बरसात और उमस भरे मौसम में अक्सर स्कीन पर गंदगी बैठ जाती है। इसके साथ ही ऑयली त्वचा की वजह से चेहरे पर पिंपल और दाग हो जाते है। इसके साथ ही त्वचा थोड़ी डार्क हो जाती है। ऐसे में चेहरे पर चमक बरकरार रखने के लिए दिन में तीन से चार बार चेहरे को फेस वॉश से साफ करें। इसके साथ ही नीम, मुलतानी मिट्टी, अबरक भस्म, मुलेठी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाये। इसे थोड़ी देर त्वचा पर छोड़ दें। इससे त्वचा चमकदार होने के साथ ही पिंपल और दाग जड़ से खत्म हो जाएंगे। इसके साथ ही मुलतानी मिट्टी और बेसन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

एक बार करते ही चेहरे से गायब हो जाएंगे दाग और पिंपल

डॉक्टर की माने ताे मार्केट में तमाम तरह की क्रीम और लोशन आते हैं, लेकिन ये अक्सर त्वचा को नुकसान भी पहुंचा देते हैं। ऐसे में त्वचा को चमकदार और दाग व पिंपल फ्री रखने के लिए आप ये तरीके भी अपना सकते हैं। दाग और पिंपल को हटाने के लिए चेहरे पर आलू का जूस, मुलतानी मिट्टी और नींबू का एक पेस्ट बना लें। इसे पांच से दस मिनट के लिए चेहरे पर लगायें। इससे चेहरे के पिंपल और दाग खत्म हो जाएंगे।

आंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के लिए करें यह काम

आंखों के नीचे आने वाले डार्क सर्कल की वजह देर से सोना, कम नींद लेना और ऑक्सिजनेशन आंखाें तक नहीं पहुंचना होता है। इसके साथ ही पौष्टिक खाना नहीं खाने से प्रोटीन की कमी होने के चलते डार्क सर्कल हो जाते हैं। जिन्हें दूर करने के लिए पहले तो हमें पूरी नींद लेने के साथ ही पौष्टिक आहार लेना चाहिए। जिससे डार्क सर्कल कम होंगे। इसके साथ ही आंखों के आसपास कच्चा दूध लगा सकते है। इसे डार्क सर्कल खत्म हो जाएंगे।