बिजनौर। पुलिस के लिए यूं तो कई कहावत प्रचलन में हैं। जिनमें से एक कहावत यह भी है कि पुलिस अपनों की भी नही होती। यही कहावत जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा में देखने को मिली। दरअसल, आरोप है कि थाना स्योहारा में चन्द रोज पहले आए खुद को दबंग समझने वाले थाना अध्यक्ष की दबंगई से परेशान एक होमगार्ड ने जहरीला पदार्थ खा लिया। होमगार्ड की हालत बिगड़ते देख परिजन नगर स्थित एक निजी अस्पताल ले आए। जहां के डॉक्टर ने लगातार गिरती हालत को स्थिर किया। वहीं इसकी सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे थाना अध्यक्ष को होश में आए होमगार्ड ने खूब खरी खोटी सुनाई और अपनी इस हालत का पूरी तरह से थाना अध्यक्ष को ज़िम्मेदार ठराया।