
लड़की की शादी
नोएडा। Uttar Pradesh सरकार के आदेश के बाद marriage registration कराने वालों की संख्या बढ़ गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले की ही अगर बात की जाए तो यहां बीते तीन साल में Marriage Registration कराने वालों की संख्या 40 फीसदी बढ़ गई है। वहीं, Uttar Pradesh सरकार ने अब Online marriage registration की सुविधा भी लोगों के लिए दी हुई है। इससे भी Marriage Registration कराने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार, जनपद में इस साल सितंबर तक 1041 लोगों ने शादी का पंजीकरण कराया है। अगर बात 2016 की करें तो सितंबर तक 742 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद UP में भी विवाह पंजीकरण (Marriage Registration) जरूरी कर दिया गया था। इसके तहत Marriage Certificate अनिवार्य बना दिया गया है। इसके अलावा विदेश जाने के लिए भी इसकी जरूरत पड़ती है।
ऐसे करें Online Marriage Registration के लिए Apply
Online Marriage Registration के लिए आपको igrsup.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आधार कार्ड होना जरूरी है। साथ ही आधार कार्ड के साथ फोन लिंक होना चाहिए। वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद 'नवीन आवेदन प्रपत्र भरें' पर क्लिक करें। इसके बाद पति-पत्नी, विवाह स्थल और आधार संख्या भरनी होगी। इसके बाद दिए हुए फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरना होगा। आवेदन करते समय संबंधित दस्तावेज स्कैन करके सेव कर लें। फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी। बाद में आपको विवाह स्थल पंजीकरण कार्यालय काे भी चुनना होगा। पूरी प्रक्रिया के बाद इसे सब्मिट कर दीजिए, जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद रजिस्ट्रेशन स्लिप का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें। इसको आपको Marriage Registration के लिए कार्यालय में दिखाना होगा। वहां पर फोटो खिंचेगी व बायोमेट्रिक होगी। करीब आधे घंटे की प्रक्रिया के बाद आपको Marriage Certificate मिल जाएगा।
Marriage Registration के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी
- जन्म प्रमाण-पत्र के रूप में पति और पत्नी का 10वीं का सर्टिफिकेट या जन्म प्रमाण पत्र
- एड्रेस प्रूफ के रूप में दोनों का आधार कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/मकान की रजिस्ट्री
- शादी की माला डालते समय फोटो
- शादी का कार्ड
- पासपोर्ट साइज की फोटो
Published on:
09 Oct 2018 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
