imd alert: यूपी में भीषण गर्मी के बीच अब मौसम बदलने लगा है। पश्चिमी यूपी और कुछ अन्य जिलों में चक्रवाती तूफान ब‌िपरजॉय के कारण बारिश शुरू हो गई है। अब मौसम वैज्ञानिकों ने 69 घंटे के अंदर जोरदार बारिश का Alert जारी किया। साथ ही यूपी के 17 जिलों में जोदार बारिश के आसार बताए हैं।
imd alert: बिपरजॉय के असर से यूपी में बारिश शुरू हो गई है। दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां-तहां बारिश हो रही है। IMD के बारिश के चलते यूपी में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। आज रात के बाद मौसम बदल जाएगा।
लखनऊ में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। इस समय धूल भरी आंधी चल रही है। हवा की रफ्तार तेज है। मौसम विभाग ने यूपी में इस सप्ताह मानसून के प्रवेश होने की संभावना जताई है। कई जिलों में आज रात में बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने यूपी के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं, पूर्वी यूपी में जून में बढ़ते तापमान और उमस से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। दो दिन से हल्की बूंदाबादी के बीच भी गर्मी का असर कम नहीं हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी में सोमवार को 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
यूपी के इन जिलों में दिखेगा तूफान का असर
मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बारिश 2.2 मिमी दर्ज की गई। सोमवार सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए हैं और हल्की फुहारों ने गर्मी से राहत दी।
यहां लू चलने का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जून से 19 जून तक आजमगढ़, अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या में उष्ण लहर लू की संभावना है। इसके साथ ही बाराबंकी, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, देवरिया, गोंडा, मऊ गोरखपुर, जौनपुर, कौशाम्बी, कुशीनगर और महराजगंज में भी उष्ण लहर चलने के आसार हैं। वहीं मीरजापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, सुलतानपुर, वाराणसी समेत आसपास के क्षेत्र में उष्ण लहर लू चलने की भी संभावना है।