UP Weather Alert: यूपी में मानसून मेहरबान है। पूरे उत्तर प्रदेश में 48 घंटों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। ‌विभाग के अनुसार, 8 जुलाई तक लगातार बारिश होगी।
UP Weather Alert: यूपी के सभी हिस्सों में मानसून अब सक्रिय है। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। सोमवार को भी राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल यूपी में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। आज पूर्वांचल में बारिश का ज्यादा असर देखने को मिलेगा। 8 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी।
दो दिन बाद यहां होगी भारी बारिश
उत्तर प्रदेश में जारी मानसून की सक्रियता में आंशिक कमी आई है। आगामी एक-दो दिन में पश्चिमी यूपी में बरसात कम होगी। दो दिन बाद फिर बरसात तेज होने के आसार हैं।
इन जिलों में हुई झमाझम बारिश
प्रयागराज के बारा, बाराबंकी के फतेहपुर, वाराणसी, कानपुर, बलिया के तुर्तीपार, हमीरपुर के मौदहा में छह-छह, महाराजगंज के निचलौल, प्रयागराज के करछना, मेजा, बलिया के रसड़ा, गोरखपुर के चन्द्रदीपघाट, आगरा, औरय्या, मेरठ के मवाना, बांदा, आजमगढ़, महाराजगंज के त्रिमोहिनीघाट में पांच-पांच सेंमी बारिश रिकार्ड की गई।
इन जिलों में अलर्ट जारी
मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया कासगंज, फर्रुखाबाद और इटावा समेत 69 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।