
नोएडा। यूं तो शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है लेकिन, फिर भी लोग इसका सेवन करने से पीछे नहीं हटते। वहीं कई बार ऐसे भी मामले सामने आते हैं जब दोस्त जबरदस्ती शराब पिला देते हैं। ऐसा ही कुछ नोएडा के सेक्टर-82 में देखने को मिला।
जहां गुरुवार रात एक युवक शराब के नशे में सड़क पर बेसुध पड़ा मिला। जिसे आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं होश आने पर युवक ने खुलासा किया कि वह शराब नहीं पीता, बावजूद इसके दोस्तों ने उसे जबरदस्ती शराब पिला दी और कुछ ही समय में वह बेसुध हो गया।
दरअसल, सेक्टर-93 स्थित गेझा गांव में किराए पर रहने वाला जितेंद्र एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। जो सेक्टर-82 में घायल और बेसुध हालत में पड़ा मिला। इस दौरान उसके सिर में चोट लगी हुई थी और खून भी बह रहा था। वहीं रात में कुछ राहगीरों ने उसे बेसुध हालत में पाया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई
पुलिस के मुताबिक लोगों की मदद से युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां होश आने पर उसने बताया कि वह शराब का सेवन नहीं करता। लेकिन, उसके कुछ दोस्तों ने जबरन उसे शराब पिला दी। घर आते हुए उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके चलते वह घायल और बेसुध हो गया।
Updated on:
26 Oct 2019 01:58 pm
Published on:
26 Oct 2019 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
