13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2018: मैच के दौरान इस खिलाड़ी ने कर दी ये शर्मनाक हरकत, पड़ी फटकार

आईपील के 26वां मुकाबल कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया।

2 min read
Google source verification
shivam mavi

नोएडा। इन दिनों चल रहे आईपीएल के सीजन 11 को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। वहीं नोएडावासियों के लिए यह आईपीएल इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें सेक्टर-71 में रहने वाले 19 वर्षीय शिवम मावी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं। शुक्रवार को इस सीजन का 26वां मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इसमें दिल्ली की टीम ने 55 रन से कोलकाता को मात दी।

यह भी पढ़ें : भाजपा के दलित विधायक ने योगी सरकार में खोली भ्रष्टाचार की पोल

फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला गया यह मैच शिवम मावी शायद ही कभी भूल पाएंगे। इस मैच में जहां शिवम मावी ने एक ओवर में सबसे अधिक रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वहीं आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट करने के लिए फटकार भी लगी है।

यह भी पढ़ें: सपा-बसपा गठबंधन की आहट से फिर उड़े भाजपा के होश, प्रत्याशी घोषित करने में भाजपाइयों के कांप रहे हाथ

क्या है पूरा मामला

दिल्ली की ओर से कप्तान के तौर पर खेलने आए श्रेयर अय्यर ने मैच के आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से गेंदबाजी करने आए शिमव मावी के गेंदों पर चार छक्के जड़े। इस एक ओवर में शिवम ने कुल 29 दिए और मैक्सवेल को रनआउट किया। मौजूदा आईपीएल की बात करें तो यह अभी तक का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ है।

यह भी देखें : बुजुर्ग ने नशीला पदार्थ पिलाकर नाबालिग से किया गंदा काम

अशब्द कहने के लिए पड़ी फटकार

इस मैच के दौरान दिल्ली के तेज गेंदबाद आवेश खान और कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज शिवम मावी को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर कड़ी फटकार लगी। आईपीएल द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि मावी और आवेश खान को आईपीएल कोट ऑफ कंडक्ट के लेवल वन के 2.1.7 का उल्लंघन का दोषी पाया गया है। जिसे दोनों ने स्वीकार किया है। बता दें कि शिवम ने मुनरो को आउट करने के बाद उन्हें कुछ कहा था। जिसके बाद उन्हें फटकार लगी है।