27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : देश के मुख्य शहरों को जोड़ने वाली रैपिड रेल के रूट में अब होगा ये बड़ा बदलाव

देश के बड़े शहरों में बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा के लिए रैपिड रेल शुरु होने जा रही है।

2 min read
Google source verification
rapid rail

नोएडा। देश के बड़े शहरों में बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा के लिए रैपिड रेल शुरु करने का प्लान एनसीआरटीसी को दिया गया है। वहीं जेवर में एयरपोर्ट बनने के चलते अब इसके रूट में बदलाव किया जा सकता है। दरअसल, एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने दिल्ली और उसे आसपास के शहरों के ट्रांसपोर्टेशन को बेहतर करने के लिए रैपिड रेल के 8 कॉरिडोर का प्लान एनसीआरटीसी को दिया है। फिलहाल कंपनी इनमें से 3 पर काम कर रही है। वहीं प्लान में 5 कॉरिडोर ऐसे हैं जिनसे एनसीआर के सभी शहरों के सफर का अंदाज बदल सकता है।

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड शुरु करने के लिए उठाया गया ये बड़ा कदम

इन शहरों को जोड़ेगी रैपिड़ रेल

रैपिड़ रेल शुरु होने से यूपी के कई शहरों के लोगों को बेहतर ट्रांसपोर्टेशन मिल सकेगा और इनमें यूपी के हापुड़, खुर्जा, बडौत और हरियाणा के फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, गुड़गांव, मानेसर, रिवाड़ी, सोनीपत व पानीपत शामिल हैं। वहीं जानकारों की मानें तो जेवर में एयरपोर्ट स्वीकृत होने के चलते एनसीआरटीसी एनसीआर के प्रस्तावित कॉरिडोर में बदलाव कर सकती है।

यूपी में ये नए कॉरिडोर हैं प्रस्तावित

बता दें कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के रैपिड रेल कॉरिडोर प्रस्ताव में 2032 तक के लिए तैयार की गई मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट पॉलिसी में दिल्ली-मेरठ के अलावा गाजियाबाद से खुर्जा तक (83 किमी), गाजियाबाद से हापुड़ ( 57 किमी), दिल्ली-शाहदरा-बड़ौत ( 56 किमी) तक के रूट रखे गए हैं। इस पॉलिसी में जेवर एयरपोर्ट को ध्यान में नहीं रखा गया है। एनसीआरटीसी के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो इन प्रॉजेक्टों का एनसीआरटीसी की 2016-2017 की रिपोर्ट में उल्लेख हुआ है और उस समय जेवर एयरपोर्ट को लेकर संशय चल रहा था। लेकिन अब तस्वीर साफ हो चुकी है। लिहाजा अब पॉलिसी में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हेलमेट या सीट बेल्ट ही नहीं, इन वजहों से भी हो सकता है आपका चालान

दिल्ली-मेरठ रूट पर जल्द शुरु होगा काम

एनसीआरटीसी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पहले फेज में सबसे पहले दिल्ली- मेरठ रूट पर काम शुरू होने जा रहा है। इसकी वजह यह है कि यूपी सरकार ने यहां एनएच 58 को नेशनल की बजाय स्टेट हाईवे का दर्जा दिया। इससे अब एनएच की तकनीकी अड़चनें खत्म हो गई हैं। इस रूट पर हर पांच से दस किलोमीटर के बीच एक स्टेशन होगा और औसतन सात किलोमीटर पर एक स्टेशन रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : टीचर नाबालिग बच्ची के साथ घर में कर रही थी ऐसा काम, पड़ोसियों ने शोर मचाया तो हुआ खुलासा

एनसीआरटीसी के प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि कंपनी द्वारा तीन कॉरिडोर पर काम शुरू किया जा चुका है। मेरठ तक के रूट में टेंडर खोलने का कार्य भी इसी महीने के आखिर में शुरू हो रहा है और अगले एक महीने में अलग-अलग प्रोजेक्टों के टेंडर खुले जाएंगे। जेवर एयरपोर्ट की वजह से एनसीआर के बाकी प्रस्तावित कॉरिडोर तय हो सकते हैं और रूट में कहीं न कहीं बदलाव किए जाने की संभावना है।