10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक ने सीएम योगी को ही दे दिया खुला चैलेंज, बोले- ‘अब ये करके दिखाओ’

जेवर से भाजपा विधायक ठा. धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुला चैलेंज दिया है।

2 min read
Google source verification
yogi

भाजपा विधायक ने सीएम योगी को ही दे दिया खुला चैलेंज, बोले- ‘अब ये करके दिखाओ’

नोएडा। प्रदेश में योगी सरकार के बनने के बाद से ही कई तरह के बदलाव देखने को मिले। जहां एक तरफ पुलिस के ताबड़तोड़ एनकाउंटर से बदमाशों में दहशत में हैं तो दूसरी ओर आम जनता सरकारी दफ्तरों में सीधे जाकर अपना काम करा पा रहे हैं। वहीं अब जेवर से भाजपा विधायक ठा. धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुला चैलेंज दिया है। जिसके बाद लोगों को इंतजार है कि इसको सीएम किस तरह स्वीकार करेंगे।

यह भी पढ़ें : मेरठ-दिल्ली और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के साथ ही मोदी सरकार 5 लाख करोड़ की लागत से देश में बना रही इतने किमी हाईवे

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर भाजपा विधायक ने क्यों सीएम को खुला चैलेंज दे दिया और ऐसा क्या हो गया कि चैलेंज करने की नौबत आ गई। तो बता दें कि यह चैलेंज फिटनेस चैलेंज है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरस भी हो रहा है। दरअसल, इन दिनों ट्विटर पर ‘हैशटैग हम फिट तो इंडिया फिट’ कर के फिटनेस चैलेंज चल रहा है। जिसके जरिए सेलिब्रिटी एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो जारी कर दूसरों को फिटनेस चैलेंज करते हैं।

यह भी पढ़ें : कार के अंदर छूट जाए चाबी तो घबराए नहीं, जूते के फीते से एक मिनट में हो जाएगी अनलॉक, बस करें ये

इसी के चलते अब विधायक धीरेंद्र सिंह ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर जोगिंग करते हुए वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का चैलेंज स्वीकार कर फिट रहने के लिए दौड़ रहे हैं। सीएम योगी समेत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी , डॉ महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह और यूपी पुलिस के पीआरओ एएसपी राहुल श्रीवास्तव को ये चैलेंज दिया है।

यह भी पढ़ें : वोटिंग से पहले बड़े मुस्लिम नेता ने थामा भाजपा का दामन

उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिटनेस चैलेंज दिया। जिसके जवाब में पीएम ने देशवासियों को भी ये चैलेंज देते हुए कहा कि वह भी जल्द फिटनेस वीडियो जारी करेंगे।