7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज के दिन करेंगे ये उपाय तो कुंडली के दोष हो जाएंगे दूर, हाेगी धन की वर्षा

ये उपाय करने से जीवन में मिलेगा लाभ

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Jun 28, 2018

DEMO PIC

आज के दिन करेंगे ये उपाय तो कुंडली के दोष हो जाएंगे दूर, हाेगी धन की वर्षा

नोएडा।28 जून यानि आज ज्येष्ठ माह की सबसे बड़ी पूर्णिमा है।इतना ही नहीं इस दिन गुरुवार भी है। एेसे में इस पूर्णिमा का महत्व आैर भी बढ़ जाता है।वहीं ज्योतिषी बताते है कि अगर गुरुवार को पूर्णिमा के योग में ये उपाय करें।तो कुंडली में आ रहे दोष दूर होने के साथ ही जीवन में चल रही।धन संबंधित सभी समस्याएं दूर जाती है।इस दिन मां लक्ष्मी आैर भगवान विष्णु का पूजन करने पर विशेष महत्व मिलता है।

यह भी पढ़ें-कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने एेसे की थी लूट, अब पुलिस ने दबोचा

यह उपाय करने से मिलेगा विशेष महत्व

प्रोफेसर राघवेंद्र स्वामी बताते है कि इस दिन कुछ एेसे उपाय है। जिन्हें करने माता लक्ष्मी तो खुश होती ही है। इसके साथ ही कुडंली में आने वाले सभी दोष भी दूर हो जाते है।लेकिन इन उपायों के साथ ही भगवान की सच्चे दिल से उपासना करना होती है। ये है महत्व पूर्ण उपाय।

यह भी पढ़ें-बड़ी खबरः इस बड़े अरबों के घोटाले में फंस सकते है अखिलेश आैर मायावती

कुडंली दोष आैर धन की अड़चन है तो करें ये उपाय

-पूर्णिमा की रात यानि आज की रात भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की दक्षिणवर्ती शंख से उन्हें जल चढ़ाए। उनकी सच्चे मन से पूजा-अर्चना करें।

-अगर आप के जीवन में धन संबंधी समस्या आ रही है। तो उसे दूर करने के लिए आज पूर्णिमा की रात को चांद के दर्शन करने के बाद चांदी के लोटे में दूध आैर चावल डालकर चंद्रमा को जल चढ़ाये। जल देने के साथ ही मन ऊं सोमाय नम: इस मंत्र का जाप करें।

-पूर्णिमा पर पीपल के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व होता है। पूर्णिमा के दिन पीपल पर जल चढ़ाने से कुंडली में अशुभ ग्रह की छाया कम हो जाती है और परेशानियां समाप्त होने लगती है।

- वहीं पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में कुबेर यंत्र, दक्षिणवर्ती शंख आैर श्रीयंत्र की स्थापना करें। इनकी नियमित पूजा करें। इससे कष्ट दूर होने के साथ ही घर में खुशहाली आैर लक्ष्मी का प्रवेश होगा।