
Kanwar Yatra 2019: कांवड़ यात्रा को देखते हुए यूपी के इन जिलों में 30 जुलाई तक बंद हुए स्कूल
नोएडा। कांवड़ यात्रा ( Kanwar Yatra 2019 ) को देखते हुए NH-58 पर भारी वाहनों की एंट्री बंद हो चुकी है। 23 जुलाई 2019 यानी मंगलवार रात से NH-58 वन-वे हो सकता है। रूट डायवर्जन ( route diversion ) को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलाें में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं जबकि कुछ जिलाें में जल्द ही बंद हो जाएंगे।
सहारनपुर में नहीं आए आदेश
कांवड़ यात्रा ( Kanwar Yatra 2019 ) को देखते हुए रूट डायवर्जन लागू हो चुका है। इस वजह से मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर में सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। तीनों जनपदों में 23 जुलाई 2019 से 30 जुलाई 2019 तक स्कूल बंद रहेंगे। बागपत में स्कूल 27 जुलाई से बंद होंगे। बागपत के बीएसए राजीव रंजन का कहना है कि कावंड़ियों की भीड़ बढ़ने पर 27 से 30 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे। हापुड़ और गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा ( Kanwar Yatra 2019 ) की वजह से 27 जुलाई से स्कूल बंद होने की संभावना है। अभी सहारनपुर में भी प्रशासन ने स्कूल की छुट्टी को लेकर कोई आदेश नहीं दिया है।
बसों का बढ़ा किराया
आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए NH-58 पर भारी वाहन पहले ही बंद हो चुके हैं। इस वजह से हरिद्वार जाने वाले बसें बिजनौर और मेरठ जाने वाली बसें हापुड़ जा रही हैं। इस वजह से इनका किराया भी बढ़ गया है। मंगलवार से कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए इसे वन-वे किया जा सकता है। इसके बाद 26 या 27 जुलाई से हाईवे को बंद कर दिया जाएगा।
Published on:
23 Jul 2019 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
