21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप जानते हैं कश्मीर हिंसा की असली जड़? तो इनसे जानिए

देश भर में जारी बहस के बीच आया एक सुझाव

less than 1 minute read
Google source verification

image

sandeep tomar

Jul 19, 2016

Kashmir Voilence

Kashmir Voilence

नोएडा। कश्मीर हिंसा के मामले में देश की हर पार्टी की अपनी-अपनी राय हो सकती है। उसी तरह देश के विभिन्न धर्म आैर संप्रदाय के लोगों की भी अपनी अलग राय है। इस बार जो कश्मीर हिंसा पर बात निकलकर सामने आर्इ है वो है अनुच्छेद-370 का एक्टिव होना। अंतर्राषट्रीय हिंदू सेना का मानना है कि कश्मीर के माहौल आैर हिंसा की असली वजह आैर कुछ नहीं बल्कि अनुच्छेद-370 है। इसे तुरंत हटा देना चाहिए। इस बारे में संगठन के पदाधिकारियों ने खुलकर बात की।

तुरंत हटे अनुच्छेद-370

सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना की आयोजित प्रेस कांफ्रेस में संगठन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत आदित्य कृषण गिरि ने कहा कि कश्मीर के हालात इस समय ठीक नहीं है। सरकार को अनुच्छेद 370 को अब हटा देना चाहिए। जब तक अनुच्छेद-370 को कश्मीर से नहीं हटाया जाता, तब तक इस समस्या का हल नहीं निकल सकता। उन्होंने कहा कि इस समय माहौल को शांत करने के लिए को इस अनुच्छेद को हटाना काफी फायदेमंद हो सकता है। वहां के हिंदुआें के बारे में केंद्र सरकार को सोचना होगा।

आखिर अनुच्छेद हटाने में देरी क्यों?


अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष मनोज चावला ने कहा कि आखिर सरकार कश्मीर से इस अनुच्छेद को हटाने में देरी क्यों कर रही है? उन्होेंने कहा कि सरकार को बने हुए दो साल से अधिक बीत चुके हैं। जबकि केंद्र की भाजपा पार्टी ने अपने मैनिफेस्टो में अनुच्छेद-370 को हटाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि आज कश्मीरी हिंदू वहां से पलायन करने को मजबूर हैं। इन सब के जिम्मेदार अनुच्छेद-370 ही है।

ये भी पढ़ें

image