20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kedarnath: नोएडा के लोगों ने केदारनाथ देखकर दिया यह Review

Kedarnath में दिखी है Sara Ali Khan और Sushant Singh Rajput की खूबसूरत प्रेम कहानी

2 min read
Google source verification
Kedarnath

Kedarnath Movie Review: नोएडा के लोगों ने पहले दिन केदारनाथ देखकर दी यह प्रतिक्रिया

नोएडा। केदारनाथ में आई प्रलय शायद ही कोई भूला हो। अगर भूल भी गया होगा तो मूवी केदारनाथ (Kedarnath) ने उस आपदा की याद दिला देगी। इसी प्रलय के बीच पनपती है सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की खूबसूरत प्रेम कहानी। केदारनाथ आपदा पर आधारित यह मूवी 7 दिसंबर 2018 को रिलीज हो गई। नोएडा के दर्शकों को सारा अली खान (Sara Ali Khan) की यह पहली फिल्‍म काफी पसंद आई। उन्‍होंने सारा अली खान की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की। वहीं, फिल्‍म ने अब तक 32 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लिया है।

यह भी पढ़ें: फिल्म केदारनाथ को लेकर बजरंग दल ने किया प्रदर्शन, पुलिस से झड़प, दो शो रद्द

Kedarnath Full Movie Review

आपको बता दें क‍ि सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म Kedarnath 7 दिसंबर 2018 को रिलीज हो गई। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की धड़क के हिट होने के बाद लोगों को एक और स्‍टार किड सारा अली खान की फिल्‍म से लोगों को काफी उम्‍मीदें थीं। हालांकि, नोएडा के सेक्टर-25 स्थित स्पाइस मॉल में पहले दिन पहले शो में लोगों का फिल्म के प्रति उत्साह ठंडा दिखा। फिल्‍म देखने आए कछ लोगों को यह पसंद भी आई। हालांकि, उन्‍होंने इसकी कहानी काे दमदार नहीं बताया। उन्‍होंने इसमें नएपन का अभाव बताया। फिल्‍म देख कर आए विकास कुमार ने कहा कि केदार नाथ अच्‍छी मूवी है। पूरी तरह से फैमिली मूवी है। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने अच्‍छी एक्टिंग की है। केदारनाथ में आई प्रलय को दिखाया गया है। वहीं, राहुल कुमार ने भी सारा और सुशांत की एक्टिंग को अच्‍छा बताया। लेकिन उन्‍होंने फिल्‍म की कहानी को कमजोर बताया।

यह भी पढ़ें:Video: डेब्यू फिल्म से ही सारा ने मारी बाजी , लोगों ने दिए ऐसे कमेंट्स

kedarnath movie Budget And Story

बताया जा रहा है क‍ि Kedarnath Movie का Budget 35 करोड़ रुपये है। पहले दिन तो इसकी कमाई ठंडी रहीं लेकिन वीकेंड पर इसकी कमाई बढ़ने की आशंका है। सारा अली खान की यह डेब्यू फिल्म है। फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। Kedarnath Movie की Story शुरू होती है एक पुजारी की बेटी (सारा अली खान) से, जो एक मुसलमान पिट्ठू (सुशांत सिंह राजपूत) से प्यार कर बैठती है। बाद में केदारनाथ में आई प्रलय को दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: केदारनाथ के बचाव में उतरी हाईकोर्ट! हिंदू संगठन को लगाई लताड़, कहा- गलत मिशन के तहत...

Kedarnath Movie Download Link

वहीं नोएडा के लोग मूवी Kedarnath को Online Download करने के लिए Link सर्च कर रहे हैं। हालांकि, google पर सर्च करने के बाद उन्‍हें कोई सफलता नहीं मिल रही है।