
नोएडा। घुटने का ऑपरेशन मतलब कम से कम चार से पांच लाख रुपये। वो भी अस्पताल के हिसाब से रेट बढ़ सकते हैं। अगर जेब हल्की है तो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जा सकते हैं लेकिन वहां महीनों की वेटिंग के बाद नंबर आता है। फिर काफी टाइम तक वहीं पर पड़े रहो लेकिन यूपी के सरकारी अस्पताल में एक ऐसा ऑपरेशन किया गया जो गरीब लोगों के लिए एक नई किरण की तरह है। दरअसल, सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल के डॉक्टर ने एक मरीज के दाहिने घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया और उसका खर्च आया सिर्फ 399 रुपये। नोएडा के सेक्टर-30 स्थित सरकारी अस्पताल में करीब डेढ़ माह पहले आॅर्थोपेडिक सर्जन डॉ. ब्रजेश सिंह ने 58 वर्षीय हाजी इस्लामुद्दीन का आपरेशन किया था। अब इस्लामुद्दीन पूरी तरह से चलने-फिरने व पैर मोड़कर बैठने में सक्षम हैं।
10 साल से थे परेशान
गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी इस्लामुद्दीन करीब 10 साल से घुटने की बीमारी के कारण चलने-फिरने में असमर्थ थे। वह कई बड़े निजी अस्पतालों में गए, जहां दोनों घुटने बदलने के लिए साढ़े चार लाख रुपये का खर्च बताया गया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के एम्स की ओर रुख किया लेकिन वहां वेटिंग नंबर जानकर उदास हो गए। बाद में वह नोएडा के जिला अस्पताल के डॉ. ब्रजेश के पास गए।
दूसरे दिन कर दिया डिस्चार्ज
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अजेय अग्रवाल ने बताया कि इस्लामुद्दीन के घुटने का ऑपरेशन एक घंटे में हो गया। दूसरे दिन उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया। उन्होंने कुछ समय तक उन पर नजर भी रखी। अब वह ठीक हैं। उन्होंने बताया कि मरीज के घुटने की ग्रीस खत्म हो चुकी थी। इससे हड्डियां टकराकर कमजोर हो गई थीं, जिससे वह चल नहीं पा रहे थे। ऑपरेशन के बाद अब उनके दोनों पैर ठीक हैं।
Published on:
21 Nov 2017 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
