
शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। आज से उत्तर प्रदेश में अंग्रेजी शराब (Liquor Shops) और बीयर की दुकानों के साथ देसी शराब के ठेके अगले 48 घंटे यानी दो दिनों के लिए बंद हो जाएंगे। निर्वाचन आयोग (Election Commission) के आदेश के तहत 8 फरवरी को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इसके साथ ही 8 फरवरी को ही शराब और बीयर की सभी दुकानों को बंद (Liquor and Beer Shops Closed) कर दिया जाएगा। सभी दुकानें 10 फरवरी को मतदान संपन्न होने के बाद खोली जाएंगी। बता दें कि यूपी चुनाव 2022 (UP Election 2022) के पहले चरण में पहले चरण में 11 जिलों में मतदान होगा। जिनमें गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, अलीगढ़, हापुड़, बुलंदशहर, आगरा और बागपत के जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। इस तरह इन सभी विधानसभा क्षेत्रों के 8 किलोमीटर के दायरे में सभी शराब और बीयर की दुकानें बंद रहेंगी।
दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। जिसको देखते हुए निर्वाचन आयोग के नियम के तहत चुनाव प्रचार आज 8 फरवरी की शाम 6 बजे तक थम जाएगा। वहीं, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए शाम छह बजे से ही 11 जिलों में शराब और बीयर की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। इसको लेकर आबकारी विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आज शाम के बाद सभी शराब की दुकानों को चुनाव संपन्न होने के बाद 10 फरवरी की शाम को खोला जा सकेगा। इस तरह यूपी की हजारों शराब और बीयर की दुकानें दो दिन के लिए बंद रहेंगी।
हरियाणा और दिल्ली में भी बंद रहेंगी शराब की दुकानें
निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार, मतदान स्थल के 8 किलोमीटर के दायरे में 8 फरवरी की शाम को सभी शराब और बीयर की दुकानें बंद हो जाएंगी। बता दें कि नोएडा और गाजियाबाद समेत यूपी के कई जिलों की सीमा दिल्ली और हरियाणा से मिलती है। इसलिए दिल्ली और हरियाणा की इस दाये में आने वाली दुकानें भी बंद रहेंगी। सभी दुकानों को 10 फरवरी को मतदान के बाद खोला जा सकेगा।
शराब परोसने वाले होटल, रेस्टोरेंट और क्लब भी रहेंगे बंद
वेस्ट यूपी के सभी जिला अधिकारियों ने शराब परोसने वाली समस्त दुकानों, होटलों, रेस्टोरेंट, क्लब को मतदान के दौरान बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही भांग के ठेकों को भी बंद रखने के आदेश दिए हैं। ये सभी मतदान की समाप्ति के लिए 8 फरवरी को तय समय शाम 6 बजे से 48 घंटे तक अपनी संस्थान बंद रखेंगे। ताकि यूपी में होने वाले पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। इसके साथ ही सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। इस अवधि में शराब की दुकान खोलने वालों या अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
08 Feb 2022 08:38 am

बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
