6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG BREAKING: नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बिहार के इस बाहुबली सांसद के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत

बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी से सांसद वीणा देवी के बेटे आशुतोष सिंह की नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
creta

BIG BREAKING: नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बिहार के इस बाहूबली सांसद के बेटे की मौत

नोएडा। बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी से सांसद वीणा देवी के बेटे आशुतोष सिंह की नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब सांसद पुत्र आशुतोष ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर अपनी क्रेटा कार से कहीं जा रहा था। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसके बाद उसे नजदीकी जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : अस्‍पताल में लगी भीषण आग, मरीजों को इस तरह बचाया गया- देखें तस्‍वीरें

बता दें कि वीणा देवी बिहार के बाहुबली नेता व मोकामा निवासी पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं और फिलहाल वह मुंगेर से सांसद हैं। वहीं सांसद के बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद पूरा परिवार शोकाकुल है। जानकारी के मुताबिक परिवार के लोग शव लेने के लिए जेपी अस्पताल पहुंच चुके हैं और शव को चार्टेड प्लेन से पटना ले जाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : करवा चौथ मनाने घर आया फौजी, लेकिन रात में हुआ कुछ ऐसा कि अब रुक नहीं रहे आंसू, देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि आशुतोष ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ता था। आशुतोष की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है और वीणा सिंह के तीन बेटों में आशुतोष सबसे बड़े थे।एक्सप्रेस वे थाना प्रभारी हंसराज भदौरिया ने बताया कि आशुतोष अपनी क्रेटा कार से कहीं जा रहा था। तभी उसकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसके बाद उसे जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।