20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Knowledge@Patrika: LPG Gas Cylinder से चूल्‍हे को रखेंगे इतनी दूर तो रहेंगे सुरक्षित

Highlights Gautam Budh Nagar प्रशासन की ओर से जारी की गई थी एडवायजरी DM बीएन सिंह के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी ने जारी की थी एडवायजरी हमेशा सीधा खड़ा रखना चाहिए LPG Cylinder को

less than 1 minute read
Google source verification
gas_cylinder.jpg

नोएडा। हाल ही में गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) प्रशासन की ओर से एडवायजरी की गई थी। इसमें घरेलू गैस (LPG Gas) उपभोक्ताओं को सुरक्षा के उपाय बताए गए थे। हादसों पर रोक उद्देश्‍य से यह एडवायजरी जारी की गई थी। ये निर्देश डीएम (DM) बीएन सिंह के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी ने जारी किए थे।

यह भी पढ़ें:Driving licence का एक नवंबर से बदल रहा यह नियम, जारी हुई गाइडलाइन

यह लिखा है एडवायजरी में

- एलपीजी सिलेंडर हमेशा सीधा खड़ा रखना चाहिए।

- भोजन पकाते समये चूल्‍हे पर रखे गर्म बर्तन काे पकड़ से पकड़ा जाना चाहिए

- चूल्‍हा हमेशा सिलेंडर से 6 इंच ऊपर समतल जगह पर रखा जाना चाहिए। खाना हमेशा खड़े रहकर बनाना चाहिए।

- पहले माचिस की तीली जलाएं और‍ फिर गैस ऑन करें।

- रात को सोते समय या बाहर जाते समय रेगुलेटर को बंद कर दें।

- चूल्‍हे को ऐसी जगह पर रखें, जहां बाहर से सीधी हवा न आती हो।

- खाना बनाते समय सूती वस्‍त्र या एप्रेन पहनें।

- गैस की गंध आने पर बिजली स्विच न ऑन करें। माचिस नहीं जलाएं और खिड़की व दरवाजे खोल दें।

- सिलेंडर में गैस रिसाव होने पर वितरक या हेल्‍पलाइन नंबर 1906 पर संपर्क करें।

- खुद गैस सिलेंडर में मरम्‍मत की कोशिश मत करें।

- हर पांच साल में अपना सुरक्षा होज पाइप बदलें।