23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महागुन सोसाइटी बवाल: नौकरानी जोहरा और उसका पति गायब

पुलिस और परिजन तलाश में जुटे, दोनों के फोन भी आ रहे स्विच ऑफ

less than 1 minute read
Google source verification

image

lokesh verma

Jul 20, 2017

mahagun society

mahagun society

नोएडा.
सेक्टर-78 महागुन सोसाइटी में बवाल के बाद मंगलवार से जोहरा और उसका पति अब्दुल सत्तार का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस भी दोनों को तलाश रही है और परिजन भी तलाश रहे हैं, लेकिन दंपति‍ का कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं दूसरी ओर बवाल के बाद शहर में रोजाना 150 घरेलू नौकरों का पुलिस सत्यापन कर रही है।


यह भी पढ़ें- 108 कुंतल दुग्ध से होगा शतलिंगेश्वर महादेव का महारूद्राभिषेक


ये था मामला


पुलिस के मुताबिक 12 जुलाई को शहर की पॉश सोसाइटी में से एक सेक्टर-78 की महागुन माॅडर्न सोसाइटी में घरेलू नौकरानी जोहरा को एक परिवार पर बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए 500 से ज्यादा घरेलू नौकरों ने हंगामा कर दिया था। भीड़ ने सोसाइटी में घुसकर तोड़फोड़ की थी और सुरक्षा गार्डों पर भी जमकर पत्थरबाजी हुई थी। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ को सोसाइटी के बाहर निकाला था। इस मामले में कुल चार केस कोतवाली सेक्टर-49 में दर्ज किए गए। घटना के बाद पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में पुलिस पूछताछ के लिए दो दिन से जोहरा को तलाश कर रही है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा है।


दोनों के मोबाइल नंबर स्विच ऑफ


जोहरा के रिश्तेदार सेक्टर-63 वाजिदपुर में रहने वाले मुजफ्फर का कहना है कि मंगलवार से जोहरा और अब्दुल सत्तार का मोबाइल बंद जा रहा है। सत्तार की मां और बच्चे भी नोएडा में हैं, लेकिन उन दोनों का भी कुछ पता नहीं चल रहा है। पुलिस रोजाना दोनों की तलाश में आ रही है। उन्हें लग रहा है कि डर की वजह से दोनों कहीं चले गए हैं।