पुलिस के मुताबिक 12 जुलाई को शहर की पॉश सोसाइटी में से एक सेक्टर-78 की महागुन माॅडर्न सोसाइटी में घरेलू नौकरानी जोहरा को एक परिवार पर बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए 500 से ज्यादा घरेलू नौकरों ने हंगामा कर दिया था। भीड़ ने सोसाइटी में घुसकर तोड़फोड़ की थी और सुरक्षा गार्डों पर भी जमकर पत्थरबाजी हुई थी। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ को सोसाइटी के बाहर निकाला था। इस मामले में कुल चार केस कोतवाली सेक्टर-49 में दर्ज किए गए। घटना के बाद पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में पुलिस पूछताछ के लिए दो दिन से जोहरा को तलाश कर रही है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा है।