
नोएडा।यूपी का शो विड़ो माने जाने वाले नोएडा में प्रदेश के सीएम योगी ने तेज तर्रार पुलिस मुखिया को अपराध की लगाम सौंपी है। इस पर अमल करते हुए लगातार बदमाशों को एनकाउंटर कर वारदात को अंजाम देते है, लेकिन इस बीच नाबालिग बच्चियों के साथ होने वाले यौन उत्पीडन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। एेसा ही एक मामला सोमवार को नोएडा के सेक्टर- 44 में सामने आया। जहां आठ साल की बच्ची के छेड़छाड़ कर रहे, युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करा कर गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें-फैक्ट्री के इस कर्मचारी ने मालिक के साथ कराया एेसा काम सुनकर दंग रह जाएंगे आप
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस के पूर्व कांस्टेबल को यूपी पुलिस ने रेस्टाेरेंट में घेरकर मारा, मासूम को भी लगी गोली
बच्ची के साथ कर रहा था यह गलत काम
पुलिस की पीसीआर में बैठे युवक को लोगों ने उस समय पकड़ा जब वह सोमवार रात बच्ची को टाॅफी दिलाने के बहाने छत पर ले जाकर गंदा काम करने का प्रयास कर रहा था। इसबीच ही पड़ोस के एक युवक ने बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनी। वह मौके पर पहुंच गये आैर आरोपी को दबोच लिया। इस बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस की पीसीआर गाड़ी ने लोगों से बचाया। पीड़िता बच्ची ने बताया की आरोपी ने टोफी देने की बात कह कर सीढ़ियो से उपर ले गया। और गंदा काम करने लगा। बच्ची की चीख सुनकर बगल में रहने वाले एक शख्स मौके पर पहुंच गये। जिसे देख युवक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन उसने युवक को दबोच कर शोर मचा दिया।
यह भी पढ़ें-कोर्ट में चली गोली आैर फिर...
वीडियो भी देखें-गंदगी हटाने के लिये निर्मल हिंडन अभियान
लोगों ने जमकर की धुनार्इ फिर पुलिस को सौंपा
वहीं पड़ोसी शख्स ने आरोपी दबोच लिया। उसके भागने के प्रयास करने पर शख्स ने शोर मचा दिया।जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी शख्स की धुनार्इ शुरू कर दी। लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। इस बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस की पीसीआर ने लोगों से आरोपी को बचाया और आरोपी को थाने ले गई। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करा कर गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
24 Apr 2018 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
