8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: करोड़ों की ठगी करने वाले अभिनव मित्तल और उसकी पत्नी को पुलिस ने कराई यह मौज, 6 पुलिसकर्मी हो गए सस्पेंड

करोड़ो की ठगी करने वाले आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट कोर्ट में पेशी के लिए आया था अभिनव मित्तल पीड़ितों ने पूरा मामला कैमरे में किया

2 min read
Google source verification
noida

अभिनव मित्तल और उसकी पत्नी को पुलिस ने कराई यह मौज, 6 पुलिसकर्मी हो गए सस्पेंड

नोएडा। ऑनलाइन फर्जी पोर्टल बनाकर 3700 करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी अभिनव मित्तल को मंगलवार को फरीदाबाद कोर्ट में लखनऊ पुलिस पेशी के लिए लेकर पहुंची। इस दौरान करोड़ की ठगी करने वाले अभिनव मित्तल ( abhinav mittal ) को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी को लखनऊ पुलिस की टीम ने नोएडा सेक्टर 121 स्थित क्लिओ काउंटी के रेस्टोरेन्ट में खाना खिला कर लोगो से मीटिंग करने तक इजाजत दी। हालाकि ये पूरा मामला कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया।

वायरल हो रहे वीडियो की तस्वीरों में दिखने वाला ये आरोपी अभिनव मित्तल जिसने एब्लेज कम्पनी द्वारा सोशल ट्रेड डॉट बिज नाम से ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा लोगों 3700 करोड़ की ठगी करने के कारण जेल में बंद है। मंगलवार को फरीदाबाद कोर्ट में लखनऊ पुलिस पेशी के लिए लेकर आई इस दौरान पुलिस नोएडा में रुकी जहां सेक्टर 121 स्थित क्लिओ काउंटी के रेस्टोरेन्ट में खाना खिला कर लोगों से मीटिंग करने की इजाजत दी।

यह खबर पीड़ितों को मिली और वो मौके पर पहुच गए और उन्होंने अभिनव मित्तल को दी जा रही वीआईपी सुविधा को अपने कैमरे में कैद किया और फिर जमकर हंगामा किया। वहीं नोएडा पुलिस के आलाधिकारिओं का कहना है कि उन्हें 100 सूचना मिली जबतक हमारी पुलिस वहां पंहुची तबतक वो वहां से निकल चुके थे। यह विडियो वायरल होते ही यूपी के डीजीपी और एसएसपी लखनऊ के पास पहुंची तो तत्काल प्रभाव से 4 कांस्टेबल अरुण कुमार, अरुण, रमेश, राजन सहित दो महिला कांस्टेबल प्रीति और सुशीला को सस्पेंड कर दिया जोकि इस मामले में संलिप्त थे।

वहीं नोएडा एसएसपी ने नोएडा पुलिस के किसी भी पुलिसकर्मी का इसमें कोई रोल न होने की बात कही है। वही इस बात की जानकरी नोएडा पुलिस ने एसएसपी लखनऊ और डीजीपी को लेटर लिखकर दी। साथ ही नोएडा के किसी भी पुलिसकर्मी का कोई रोल इसमें न होना बताया।