राज्यसभा की सदस्यता के लिए नामांकन भरते वक्त मायावती ने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया था, उसके मुताबिक उनके बैंक खाते में 13 करोड़ 73 लाख से ज्यादा की रकम थी। 10 लाख 20 हजार कैश था। 34 ग्राम सोने के गहने, 380 कैरेट के हीरे जिसकी कीमत 95 लाख रुपए हैं। इसके अलावा 18.5 किलो का चांदी का सेट, 15 लाख की कलाकृतियां और साढ़े पांच हजार की एक रिवॉल्वर है।