12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती ने खेला बड़ा कार्ड, केंद्रीय मंत्री के सामने इस भाजपा विधायक को लड़ाएगी चुनाव!

lok sabha election 2019 से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बड़ा दाव खेला है।

2 min read
Google source verification
mayawati

मायावती ने खेला बड़ा कार्ड, केंद्रीय मंत्री के सामने इस भाजपा विधायक को लड़ाएगी चुनाव!

नोएडा.Lok Sabha election 2019 से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बड़ा उलटफेर कर दिया है। मायावती ने गृहजनपद की सीट पर पिछले एक साल से लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे उम्मीदवार का टिकट काट दिया है। गौतम बु्द्ध नगर लोकसभा सीट पर मायावती अब मजबूत उम्मीदवार को टिकट देने की तैयारी में जुटी है। टिकट कटने के बाद में गौतम बुद्ध नगर से 2 नाम पर चर्चा तेज हो गई है। मायावती गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट को लेकर गंभीर। 2009 जैसी ही जीत इस सीट से चाहती है। सुत्रो की माने तो गठबंधन भी होता है तो यह सीट मायावती के खाते में जाएगी।

मायावती गौतम बुद्ध नगर के बादलपुर गांव की रहने वाली है। गृहजनपद की सीट होने की वजह से यह मायावती के लिए खास रही है। दिसंबर 2017 में सिरसा में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान लोकसभा प्रभारी शमशुद्दीन राइन ने वीरेंद्र डाढ़ा को प्रत्याशी बनाया था। मंच से वीरेंद्र डाढा के चुनाव लड़ने की घोषणा की गई थी। वीरेंद्र डाढा एक साल पहले ही कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे। तभी से पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में लगे थे।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले मुस्लिमों को लुभाने के लिए भाजपा ने खेला यह बड़ा दाव

मायावती ने 2009 में इस सीट से सुरेंद्र नागर को टिकट दिया था। इस सीट पर बसपा ने जीत भी दर्ज की। उस दौरान भी केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने सुरेंद्र नागर के सामने चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए। बाद में 2014 में डॉक्टर महेश शर्मा ने जीत दर्ज कर सांसद पहुंचे। इस बार भी मायावती भारी भरकम प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है। पार्टी सुत्रों ने बताया कि महेश शर्मा के साथ किसी दमदार प्रत्याशी उतारने की वजह से वीरेंद्र डाढा का टिकट काटा गया है।

हालांकि सुरेंद्र नागर फिलहाल समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद है। ऐसे में सपा—बसपा के गठबंधन कर चुनाव लड़ने से सुरेंद्र नागर की भूमिका अहम होगी। सुत्रो ने बताया कि गठबंधन के दौरान यह सीट बसपा के खाते में जाएगी। तभी कई नेता मायावती के संपर्क में है।

यह भी पढ़ेंं: यूपी में सपा-बसपा से डरी भाजपा, मायावती और अखिलेश यादव के लिए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने कह दी यह बड़ी बात

उधर हरियाणा और उत्तर प्रदेश से चार बार सांसद रहे और मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक भी लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दे चुके है। बसपा से वीरेंद्र डाढा का टिकट कटने के बाद में इस सीट पर अटकलें तेज हो गई है। कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अवतार सिंह भड़ाना ने 2016 में भाजपा ज्वाइन की थी। गौतम बुद्ध नगर सीट से अवतार सिंह भड़ाना का नाम चर्चा में आया है। हालांकि उनके चुनाव लड़ने की कोई अधिकारिक पूष्टि नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: 'हैसियत' थी नहीं और पहुंच गए हथियार का लाइसेंस लेने, प्रशासन ने दे डाली ये चेतावनी