
साले ने जीजा से मारपीट कर दुकान में लगाई आग
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नाेएडा ( noida news ) साइबर अपराध ( cyber crime ) के एक मामले की जांच के सिलसिले में नोएडा आए सब इंस्पेक्टर से विवाद के बाद कार सवार युवकों ने सर्विस पिस्टल लूट ली। इस घटना काे नोएडा के सबसे पॉश बाज़ार सेक्टर-18 में दिनदहाड़े अंजाम देकर कार सवार फरार हाे गए। घटना की सूचना पर पुलिस ( Noida Police ) के आला-अफसर माैके पर माैके पर पहुंचे और छानबीन शुरु कराई लेकिन कार सवार युवकों का काेई सुराग नहीं लगा।
मध्य प्रदेश के जबलपुर से साइबर सेल में तैनात सब इंस्पेक्टर राशिद खान ठगी के एक मामले की जांच करने के लिए नाेएडा पहुंचे थे। यहां सेक्टर 18 में आईसीआईसीआई बैंक के सामने कार सवार युवकों ने इन्से सर्विस पिस्टल लूट ली। डीसीपी नोएडा ज़ोन राजेश एस ने बताया कि मध्य प्रदेश के स्टेट साइबर सेल में तैनात सब इंस्पेक्टर राशिद खान और पंकज साहू साइबर अपराध के मामले की जांच के सिलसिले में नोएडा आए थे। उन्हें सेक्टर-18 स्थित एक निजी बैंक से डिटेल लेनी थी। दोनों सब इंस्पेक्टर सादी वर्दी में थे दोपहर करीब एक बजे सेक्टर-18 स्थित बैंक के पास तक पहुंचे इसी दौरान वर्ना कार से कुछ युवक वहां आए। कार सवार लड़की छेड़ने की बात कहकर दोनों सब इंस्पेक्टर से उलझ गए। मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान सब इंस्पेक्टर राशिद ने अपनी सर्विस पिस्टल निकाल ली जिसे कार सवार युवकों ने लूट लिया।
डीसीपी नेर यह भी बताया कि कार सवार बदमाशों की संख्या पांच से छह बताई जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे पुलिस आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। कार नंबर के आधार पर उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। कार सवार युवक कौन थे इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। हर एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है। कार सवारों के पकड़े जाने पर पूरा मामला सामने आ सकेगा।
Published on:
19 Dec 2020 10:23 am
