उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। बीते कई दिनों से राज्य के तमाम हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
UP Rain Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 30 जून से अगले तीन दिनों तक यूपी में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बिजली गिरने और आंधी-तूफान की घटनाएं भी हो सकती हैं। विभाग ने आमजन से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।
मौसम विभाग ने यूपी के 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें बिजनौर, बदायूं, अमरोहा, संभल, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, हरदोई, सीतापुर, श्रावस्ती, गोंडा, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, बुलंदशहर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और आजमगढ़ प्रमुख हैं।
आईएमडी ने 65 जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई है। वाराणसी, मेरठ, भदोही, मुजफ्फरनगर, नोएडा, अलीगढ़ और गाजियाबाद जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसका मतलब है कि इन क्षेत्रों में मौसम अचानक बिगड़ सकता है और लोगों को पूरी सतर्कता बरतनी होगी।
पीलीभीत, महोबा, हमीरपुर और झांसी में एक जुलाई के लिए अति भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। दो जुलाई को ललितपुर, प्रयागराज और सोनभद्र में भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई अन्य जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
विभाग का कहना है कि आगामी कुछ दिन राज्य में मॉनसूनी गतिविधियां तेज रहेंगी। इस दौरान लोगों को विशेष रूप से खुले में या पुराने, कमजोर मकानों के आसपास खड़े होने से बचना चाहिए। केवल अत्यावश्यक यात्रा ही करें और बिजली कड़कने के समय मोबाइल चार्जिंग से भी परहेज करें।