scriptमुन्‍ना बजरंगी के हत्‍यारोपी सुनील राठी की मां ने इस बड़ी पार्टी के टिकट पर लड़ा था पिछला विधानसभा चुनाव | Munna Bajrangi Murder Accused Sunil Rathi Untold Story News In Hindi | Patrika News
नोएडा

मुन्‍ना बजरंगी के हत्‍यारोपी सुनील राठी की मां ने इस बड़ी पार्टी के टिकट पर लड़ा था पिछला विधानसभा चुनाव

बागपत जेल में सोमवार सुबह मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या के मामले में वेस्‍ट यूपी के कुख्‍यात सुनील राठी पर केस दर्ज किया गया है

नोएडाJul 09, 2018 / 04:05 pm

sharad asthana

sunil rathi

मुन्‍ना बजरंगी के हत्‍यारोपी सुनील राठी की मां ने इस बड़ी पार्टी के टिकट पर लड़ा था पिछला विधानसभा चुनाव

नोएडा। बागपत जेल में सोमवार सुबह मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या के मामले में वेस्‍ट यूपी के कुख्‍यात सुनील राठी पर केस दर्ज किया गया है। सुनील राठी का वेस्‍ट यूपी और उत्‍तराखंड में काफी आतंक है। बागपत के टीकरी गांव का रहने वाला सुनील राठी करीब एक साल पहले ही बागपत जेल में शिफ्ट किया गया था।
यह भी पढ़ें

जानिए कौन है सुनील राठी, जिस पर लगा है मुन्‍ना बजरंगी को मारने का आरोप- देखें तस्‍वीरें

रालोद में कार्यकर्ता थे नरेश

सुनील राठी के पिता नरेश राठी कभी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के कार्यकर्ता हुआ करते थे। करीब 13 साल पहले बागपत के टीकरी कस्‍बे में ही कत्‍ल कर दिया गया था। इसके बाद आरोपी पक्ष के दो लोगाें की भी हत्‍या कर दी गई थी। इसका आरोप सुनील पर लगा था और सजा सुनाई गई थी। नरेश राठी चुनाव लड़ने की मंशा पाले हुए थे। छपरौली रालोद का गढ़ भी माना जाता है।
यह भी पढ़ें

बड़ा खुलासा- एडीजी जेल ने बताया, इस वजह से मारा गया मुन्‍ना बजरंगी को- देखें वीडियो

Rajbala Chaudahry
छपरौली से लड़ा चुनाव

इसके बाद सुनील राठी की मां राजबाला चौधरी नगर पंचायत चेयरपर्सन बनीं। उस दौरान ही राजबाला चौधरी को बसपा के टिकट पर 2017 का उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका मिला। वह छपरौली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरीं। उस सीट पर रालोद का दबदबा रहा है। वहां 1937 से लेकर 1974 तक होने वाले चुनाव में चौधरी चरण सिंह जीतते रहे थे। बाद में भी रालोद का जलवा वहां कायम रहा। राजाबाला चौधरी के सामने रालोद की तरफ से सहेंद्र सिंह रमाला मैदान में थे। प्रचार के दौरान ही सुनील राठी भी जेल से पैरोल पर टीकरी पहुंचा था और सथानीय नेताओं के साथ आगे की रणनीति तय की थी।
यह भी पढ़ें

वेस्ट यूपी में पीएम मोदी केे आने से कुछ घंटे पहले मुन्ना बजरंगी की हत्या, सीएम योगी ने उठाया ये बड़ा कदम

चौथे नंबर पर रही थीं राजबाला

उस दौरान राजबाला ने कहा था कि बेटे की छवि के चलते वह कई जगहों पर चुनाव प्रचार करने में कामयाब हुई हैं, नहीं तो यहां राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार के सामने कोई चुनाव प्रचार भी नहीं कर पाता था। हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में छपरौली से रालोद उम्‍मीदवार सहेंद्र सिंह रमाला ने जीत हासिल की थी। सुनील राठी की मां राजबाला उस चुनाव में चौथे नंबर पर रही थीं। बाद में जब नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बसपा से निकाला गया था तब राजबाला ने भी पार्टी छोड़ दी थी।

Home / Noida / मुन्‍ना बजरंगी के हत्‍यारोपी सुनील राठी की मां ने इस बड़ी पार्टी के टिकट पर लड़ा था पिछला विधानसभा चुनाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो