
AI Generated Symbolic Image.
नोएडा के एक व्यवसायी ने अपनी पत्नी पर पाकिस्तानी जासूस होने का गंभीर आरोप लगाया है। कारोबारी लोकेश राठी का दावा है कि उनकी पत्नी ने उनसे झूठ बोलकर शादी की, जबकि वह पहले से ही एक पाकिस्तानी युवक से शादी कर चुकी थीं और उनका एक बेटा भी है। उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार और पुलिस से जांच की मांग की है।
लोकेश राठी, जो सेक्टर-105 की जज कॉलोनी में रहते हैं, उन्होंने दिल्ली और नोएडा पुलिस के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी इस संबंध में शिकायत की है। लोकेश राठी के अनुसार, उनकी शादी एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए दिसंबर 2019 में मथुरा की एक महिला से हुई थी। शादी के लगभग तीन महीने बाद, 12 मार्च 2020 को उनकी पत्नी लापता हो गई।
पत्नी की तलाश शुरू करने पर लोकेश राठी को कई चौंकाने वाली जानकारी मिलीं, जिससे उनका परिवार सकते में आ गया। उन्होंने बताया कि वह कोरोना संक्रमण काल से ही अपनी पत्नी की तलाश कर रहे हैं। होली पर वह अपने घर मथुरा गई थीं, जिसके बाद वह लापता हो गईं।
गुमशुदगी की रिपोर्ट: लोकेश राठी ने दिल्ली के द्वारका और नोएडा के सेक्टर-39 थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी पत्नी के पासपोर्ट की भी जांच की मांग की है।
लोकेश राठी ने बताया कि उनकी पत्नी 2020 में होली के मौके पर अपने मायके मथुरा गई थी और फिर नहीं लौटी। उन्होंने पत्नी को खोजने के लिए नोएडा के सेक्टर-39 थाने में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था। जब महिला की तलाश की गई तो नए-नए रहस्यों से पर्दा उठा। अब लोकेश ने अपनी पत्नी के पासपोर्ट की भी जांच किए जाने की बात कही है।
लोकेश राठी का कहना है कि उनकी पत्नी कई बार पाकिस्तान गई है। इसके साथ ही बताया कि उनकी पत्नी साल 2004 में चीन गई थी। वह पढ़ाई करने के लिए चीन गई थी। लोकेश ने बताया कि उनकी पत्नी की पहली शादी साल 2008 में हुई थी। उसने पाकिस्तान के अतीक नाम के शख्स से शादी की थी। दोनों का एक लड़का भी है, जो पाकिस्तान में ही रहता है। जब वह चीन में रह रही थी। तब भी वह पाकिस्तान गई थी और तीन महीने से ज्यादा वक्त तक रुक कर आई थी।
लोकेश राठी ने बताया कि जब उन्होंने अपनी पत्नी के पाकिस्तानी कनेक्शन के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश की, तो उन्हें और उनके परिवारजनों को अनजान नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिलीं। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उनकी पत्नी के दिल्ली के साथ-साथ दूसरे शहरों के लोगों से भी संपर्क हैं।
Published on:
02 Jul 2025 01:17 pm

बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
